Monday, February 17, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलKareena Kapoor: 40 की उम्र में चाहिए हीरोइनों वाला फिगर तो करीना...

Kareena Kapoor: 40 की उम्र में चाहिए हीरोइनों वाला फिगर तो करीना के इस फिटनेस रूटीन को करे फॉलो, देख लोग करेंगे तारीफ

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Kareena Kapoor: बॉलीवुड में ज़ीरो साइज़ फिगर ट्रेंड सेट करने वाली एक्ट्रेस करीना कपूर अपने हॉटनेस और बोल्डनेस की वजह से लोगों के बीच काफी मशहूर है। लोग अक्सर करीना के फिगर को देख कर मोटिवेट होते है। ऐसे में एगर आप भी उम्र के इस पराव पर करीना कपूर के तरह फिट रहना चाहते है। तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको बताएँगे करीना कपूर के वो फिटनेस मंत्र जिसको फॉलो कर एक्ट्रेस करीना कपूर ने 40 के उम्र में भी अपने आप को फिट और फाइन बना रखा है। तो इस खबर को अंत तक जरूर पढ़ें।

इस खान पान की मदद से Kareena Kapoor दिखती है जवान

Image Credit- Google Image

बात अगर करीना कपूर के फिटनेस की हो रही हो तो इसमें सबसे पहली चीज़ आती है बैलेंस डायट। करीना कपूर का मानना है कि किसी भी व्यक्ति के फिटनेस में उसके डायट का बड़ा रोल होता है। इंसान क्या खा रहा है इसका असर उसके फिटनेस पर साफ दिखता है। यही कारण है कि करीना कपूर बैलेंस डायट को फॉलो करती है। इसके अलावा Kareena Kapoor बाहर का खाना यानि कि जंक फूड से दूर रहती है।

इस तरह किया था बढ़ते वजन को कंट्रोल

Image Credit- Google Image

इसके अलावा करीना कपूर रोज़ाना वर्क आउट कर अपने आप को फिट रखती है। जानकारी के लिए बता दे कि करीना कपूर ने अपने प्रेगनंंसी के दौरान बढ़े वजन को वर्क आउट की मदद से काबू किया था। जिसके बाद करीना ने बॉलीवुड में अपनी वापसी की थी। यही कारण है कि Kareena Kapoor अपने डेली रूटीन में वर्क आउट को फॉलो करती है।

दिन की शुरूआत में करीना पीती है ये ड्रिंक

Image Credit- Google Image

इसके अलावा इन सब के साथ साथ करीना कपूर अपने दिन की शुरूआत एक ड्रिंक सेकरती है। करीना कपूर अपने मॉर्निंग ड्रिंक में नींबू और गर्म पानी का सेवन करती है। जानकारी के लिए बता दे कि नींबू और गर्म पानी करीना के शरीर को डिटॉक्स करता है। जिसके बाद करीना करीना अपने वर्क आउट की शुरुआत करती है।

इन 3 मंत्र को फालो कर करीना कपूर अपने आप को चुस्त और दुरुस्त रखती है। Kareena Kapoor के इस फिटनेस मंत्र को अपना कर आप भी अपने आप को फिट और हेल्दी रख सकते है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories