Home लाइफ़स्टाइल Leg Swelling: पैरों में सूजन का सीधा कनेक्शन हो सकता है आपके...

Leg Swelling: पैरों में सूजन का सीधा कनेक्शन हो सकता है आपके Heart और Kidney डिजीज से! AIIMS न्यूरोलॉजिस्ट से जानिए डराने वाली वजह

Leg Swelling: आखिर क्यों लेग स्वेलिंग होता है। एम्स की डॉक्टर ने बताई वजह और इन चीजों को इग्नोर ना करने की दी सलाह, आइए जानते हैं क्या कहते हैं इस बारे में न्यूरोलॉजिस्ट।

Leg Swelling
Photo Credit- Google Leg Swelling

Leg Swelling: आप अपने आसपास बहुत से लोगों को देखे होंगे जिनके पैरों में सूजन नजर आती है। इसे नजर अंदाज करने की गलती आपके लिए भारी पड़ सकती है। एम्स की डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बारे में लोगों को सलाह देती हुई नजर आई। यह निश्चित तौर पर आपके लिए भी मददगार साबित हो सकती है। पैरों में स्वेलिंग होने की वजह हार्ट और लिवर डिजीज भी हो सकती है और इस बारे में आईए जानते हैं एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट क्या कहती हैं।

आखिर क्यों होता है Leg Swelling

डॉ प्रियंका सेहरावत इस वीडियो में बताती है कि पैरों में स्वेलिंग होने का सबसे प्रमुख कारण होता है जब हमारे खून की नालियों में से Fluieds हमारी टिश्यूज में जाकर जमा हो जाती है तब स्वेलिंग की तरह दिखाई देता है।

Leg Swelling की हो सकती हैं ये वजहें

एनीमिया हो सकती है वजह

हीमोग्लोबिन एक लेवल से कम हो जाता है तो वह पैरों में सूजन कर सकता है और यह आपके हार्ट का लोड भी बढ़ा सकता है। इसकी वजह से ब्लड प्रेशर ज्यादा हो सकता है। हीमोग्लोबिन का नार्मल रखना बेहद जरूरी है। इसकी मुख्य वजह आयरन की कमी और B12 की कमी हो सकती है। इसका निदान करना बेहद जरूरी है।

हार्ट लिवर किडनी का जाने कनेक्शन

लेग स्वेलिंग की एक और वजह की बात करते हुए डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि अगर आपका हार्ट ठीक से फंक्शन नहीं कर रहा है। अगर आपकी किडनी में कोई दिक्कत है और वह सही से काम नहीं कर रही है। या फिर आपको कोई लिवर डिजीज है। ऐसे में हार्ट, लिवर और किडनी की वजह से आपके पैरों में सूजन आ सकता है।

क्या हो सकती है एक Leg Swelling की वजह

वहीं एम्स की न्यूरोलॉजिस्ट यह भी बताती है कि अगर आपको एक ही पैरों में सूजन है तो यह उस पैर में इंफेक्शन की वजह हो सकती है। पैर के खून की नालियों में क्लॉट जमा हो गए हैं। लेग स्वेलिंग को किसी भी स्थिति में इग्नोर करने की गलती ना करें।

Exit mobile version