Saturday, February 8, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलसर्दियों में बनाएं 5 स्टार होटल वाला Saag Meat, खाते ही आ...

सर्दियों में बनाएं 5 स्टार होटल वाला Saag Meat, खाते ही आ जाएगी गर्मी, चुटकियों में बनने वाली Recipe करें नोट

Date:

Related stories

चिलचिलाती गर्मी में शिमला जैसा मज़ा देगी Chai Thandai , फटाफट नोट करें Recipe

Chai Thandai Recipe: गर्मियों के मौसम में ले चाय की ठंडाई का मजा। आज तक आपने काफी सारे शेक और जूस पीएं होंगे ,तो इस बार यह रेसिपी ट्राई करें।

गर्मियों में पति को करना है खुश, तो झटपट बनाएं Kacche Aam Ki Kadhi , देखें आसान Recipe

Kacche Aam ki Kadhi Recipe : अक्सर आपने कढ़ी को अलग-अलग तरह से बनाकर खाया होगा । यह कढ़ी केवल कच्चे आम से ही बनाई जाती है।

Chicken Shami Kebab: इफ्तार की पार्टी में ट्राई करें यह लाजवाब रेसिपी, त्यौहार का जश्न होगा दोगुना

Chicken Shami Kebab: आप इफ्तार की पार्टी में चिकन शामी कबाब का लुत्फ उठा सकते हैं। यह आपकी फैमिली और दोस्तों को खूब पसंद आएगी और दावा है कि वे आपके कुकिंग स्किल्स के दीवाने हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप इस आसान रेसिपी को घर में बना सकते हैं।

Saag Meat Recipe: सर्दियों के मौसम में चटपटा खाने का मन करता है। अगर आप नॉनवेज खाना पसंद करते हैं तो ये रिसिपी सिर्फ आपके लिए है। आज हम आपको साग मीट रेसिपी के इजी प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं और वो भी 5 Star Hotel की तरह। ठंड के मौसम में हरी सब्जियां काफी आती हैं। ये काफी पौष्टिक भी होती हैं। इसलिए आप अपनी पसंद की कोई भी हरी सब्जी लेकर मटन के मीट के साथ बना सकते हैं। तो चलिए फटाफट जानते हैं।

Saag Meat Recipe बनाने की आवश्यक सामाग्री

1- आधा किलो मटन का गोशत।

2-पालक और सरसों का आधा किलो बारीक कटा साग।

3-जरुरत अनुसार तेल।

4-2 प्यार कटे हुए।

5-लहसुन और अदरक का पेस्ट या फिर बारीक कटे हुए।

6-स्वाद अनुसार हरी मिर्च।

7-स्वाद अनुसार नमक।

8-जरुरत अनुसार हल्दी पाउडर/ धनिया पाउडर और मिर्च पाउडर।

9-गरम मसाले, तेज पत्ता, लौंग, इलाइची, जीरा।

10- बटर/ आधा कटोरी दही।


12- पानी आवश्यकता अनुसार।


13- हरे धनिया के पत्ते बारीक कटे हुए।

5 स्टार होटल की तरह झटपट ऐसे बनाएं साग मीट रेसिपी

Saag Meat Recipe बनाने के लिए सबसे पहले Mutton के मीट को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद हरी सब्जियों को बारीक काट लें। गैस पर आप कुकर गर्म होने पर सरसों का तेल डालें। इसके बाद इसमें सभी गरम खड़े मसाले डाल दें। जब ये ब्राउन हो जाए तो तुरंत मटन को डाल दें और अच्छे से फ्राई करें। इस दौरान हरी मिर्च, प्याज, लहसुन और अदरक के पेस्ट को भी डाल दें। इन सभी सामाग्री को थोड़ी देर तक पकाएं और इसमें दही मिला दें।

इस दौरान हल्दी और नमक भी डाल दें। मसालों के साथ पक रहा मटन जब तेल छोड़ने लगे तो इसमें बारीक कटा हुआ सरसों और पालक का साग डाल दें। इसके बाद इन सभी को अच्छे से मिक्स करें। इसी में मिर्च, धनिया को भी डाल दें। हरी सब्जियां पानी छोड़ देती हैं। अगर आपको लगता है कि, इसमें पानी डालने की आवश्यकता है तो थोड़ा ही डालें। फिर कुकर में 3 से 4 सीटी लगाएं और फिर बटर और हरे धनिए की पत्ती के साथ सर्व करें। इस तरह साग मीट रेसिपी बनकर तैयार हो जाएगी। इसे बनने में 40 से 50 मिनट लगेंगे।

Saag Meat Recipe को आप लंच या फिर डिनर में सर्व कर सकते हैं। इसके साथ आप बटर नान बना सकते हैं। सर्दियों में हरी सब्जियों साथ बनी ये रेसिपी आपको टेस्ट भी देगी और गर्मी भी देगी।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories