Tuesday, May 20, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलMicro Wedding की प्लानिंग करने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल,...

Micro Wedding की प्लानिंग करने से पहले इन चीजों का रखें ख्याल, जानें स्पेशल दिन के लिए कैसे करें खुद को तैयार

Date:

Related stories

Men Dress: शादी और पार्टियों में खुद को दिखाना चाहते हैं खास तो अपनाए ये डैशिंग लुक टिकी रहेंगी लोगों की निगाहें

लड़के पार्टी और शादी में स्टाइलिश दिखने को लेकर हमेशा कंफूजन में रहते हैं। ऐसे में यहां बताई गई चीजों को अपनाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं।

Micro Wedding: शादी का दिन हर किसी की जिंदगी के लिए खास होता है और इसके लिए लोग ना जाने कितने महीनों से प्लानिंग करते हैं। इस खास दिन के लिए न सिर्फ दूल्हा दुल्हन बल्कि दूल्हा दुल्हन के परिवार के लोग भी काफी परेशान रहते हैं कि कहीं कुछ छूट न जाए। तैयारी में कुछ कमी ना रह जाए।इस सबके बीच आजकल माइक्रो वेडिंग का चलन है जो न सिर्फ शादी के मौसम में आपके स्ट्रेस को कम करने बल्कि आपके दिन का खास ख्याल रखती है। Micro Wedding Planning अगर आप कर रहे तो इस बात का खास ख्याल रखें कि इसे कैसे किया जाए और इसके लिए क्या जरूरी है।

आखिर क्या है माइक्रो वेडिंग जो है ट्रेंड में

Micro Wedding के बारे में बात करें तो आज के समय में भारत की भव्य शादी से हटके यह एक बेहतर विकल्प है जो आप कम बजट में अपने खास दिन को स्पेशल बना सकते हैं। इसके लिए ज्यादा तामझाम की जरूरत नहीं पड़ती है और इसमें मेहमानों की संख्या भी सीमित मात्रा में होती है। माइक्रो वेडिंग आजकल काफी चलन में है जो अपनी शादी को इंटिमेट रखने की ख्वाहिश करते हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग में आजकल माइक्रो वेडिंग का खुमार ज्यादा देखा जा रहा है।

Micro Wedding के होते हैं अनगिनत फायदे

अगर Micro Wedding Benefits की बात करें तो इसमें बजट भी आपके हित में होता है और इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं होता है। आप कम मेहमानों के बीच में इस खास दिन को और स्पेशल बना सकते हैं। इसके साथ ही अगर माइक्रो वेडिंग के फायदे की बात करें तो इसके लिए आपको ज्यादा तैयारी करने की जरूरत नहीं है। आप माइक्रो वेडिंग रेस्टोरेंट, कैफे या कोई स्पेशल वेन्यू पर कर सकते हैं जहां की जिम्मेदारी इवेंट मैनेजर की होती है।

Micro Wedding Planning कैसे करें

Micro Wedding के लिए बजट करें तय

माइक्रो वेडिंग की प्लानिंग करते समय इस बात का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है कि इस खास दिन के लिए आपकी कोई कमी ना रह जाए। ऐसे में हर एक छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूर होता है इसलिए सबसे पहले अपना बजट तय करें कि आखिर आपको अपने खास दिन के लिए कितनी खर्च करने हैं।

इन छोटी चीजों में छिपी खुशियां

इस बात का खास ख्याल रखें कि आखिर वेन्यू कैसा आपको चाहिए और फोटोग्राफी में क्या शामिल होना चाहिए क्योंकि यह खास दिन सिर्फ एक बार आता है तो ऐसे में कोई भी कमी ना रह जाए।

गेस्ट लिस्ट बनाते समय रखें ध्यान

माइक्रो वेडिंग आपका अपना पर्सनल है और यह आपका खास दिन का है तो इस बात का खास ख्याल रखें कि गेस्ट लिस्ट बनाते समय उन क्लोज्ड लोगों को ही जगह दें जो आपके करीब हैं । वेडिंग को और स्पेशल बनाने के लिए इस बात का खास ख्याल रखें कि उन्हीं लोगों को शामिल करें जो आपके बारे में अच्छा सोचते हैं।

Micro Wedding वेन्यू रखता है काफी मायने

वेन्यू माइक्रो वेडिंग के लिए काफी मायने रखता है। आप इसके लिए किसी हॉल या फिर गार्डन को बुक कर सकते हैं जहां फोटोग्राफी भी अच्छी हो और आपका दिन भी जबरदस्त हो। यहां आप अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने जा रहे हैं तो इस बात का स्पेशल ख्याल रखें कि वेन्यू आपके मन मुताबिक हो।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories