Navratri 2025: नवरात्रि के 7वें दिन पर मां कात्यायनी की पूजा की जाती है और ऐसे में उन्हें खुश करने के लिए ऑरेंज रंग पहनना शुभ माना जाता है। कहा जाता है की मां कात्यायनी को ऑरेंज यानी नारंगी रंग काफी पसंद है। ऐसे में आप भी श्वेता तिवारी से लेकर दीपिका पादुकोण तक को ऑरेंज आउटफिट के लिए कॉपी कर सकती हैं जो नवरात्रि 2025 के लिए आपका बेस्ट लुक होने वाला है। वहीं मां कात्यायनी की विशेष कृपा पाने के लिए आपको नवरात्रि के सातवें दिन पर ऑरेंज कलर की ड्रेस में कुछ इस तरह से खुद को तैयार करें जो फेस्टिव सीजन में फैशन का तड़का लगाने के लिए बेस्ट है।
जॉर्जेट अनारकली सूट नवरात्रि 2025 पर करें श्वेता तिवारी की तरफ फ्लॉन्ट

आप नवरात्रि 2025 के मौके पर श्वेता तिवारी की तरफ जॉर्जेट अनारकली सूट को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो वाकई काफी खास है। या आपको ट्रेंडी लुक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ आप इयररिंग्स को ट्राई करें।
ऑरेंज नेट साड़ी में दीपिका पादुकोण को करें कॉपी

मां कात्यायनी की कृपा के लिए इस नेट साड़ी लुक को भी कॉपी कर सकते हैं जिसमें मिरर वर्क है और यह वाकई नवरात्रि के लिए बेस्ट लुक हो सकता है। दीपिका पादुकोण इसे कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पेयर करती दिखी है और सिर्फ लिपिस्टिक से लुक को कंप्लीट टच देती हुई नजर आई है।
जाह्नवी कपूर का ऑरेंज लहंगा लुक

जाह्नवी कपूर के ऑरेंज टॉप में मल्टी कलर लहंगे को आप नवरात्रि के मौके पर फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो वाकई काफी खूबसूरत है और सिल्क फैब्रिक में इस लहंगे की खूबसूरती देख किसी की भी नजरे टिक जाएगी। चोकर नेकलेस और मिडल पार्ट ओपन हेयर स्टाइल से जाह्नवी ने इस लुक को कंप्लीट किया
श्रद्धा कपूर अनारकली लुक भी है नवरात्रि 2025 के लिए बेस्ट

नवरात्रि 2025 के मौके पर श्रद्धा कपूर के अनारकली फैशन को भी कॉपी कर सकती है जो नारंगी फैशन को ट्रेंड में लाने के लिए बेस्ट है। इसके साथ आप माथे पर बिंदी और कानों में झुमके को ट्राई करें जो हर किसी के दिल को जीत लेगा।
Navratri 2025 के लिए सारा अली खान का ट्रेडिशनल लुक

जब ट्रेडिशनल ड्रेस की बात आती है तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में सारा अली खान का नाम टॉप पर होता है। यह सच है कि उनके फैशन का कोई जवाब नहीं है। ऐसे में आप उनके इस एथेनिक स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं जिसमें वह लॉन्ग स्कर्ट और टॉप को एथेनिक जैकेट के साथ फ्लॉन्ट कर रही है।