Navratri 2025: नवरात्रि के पांचवें दिन पर स्कंदमाता की पूजा की जाती है। विधि विधान से भक्त मां को खुश करने के लिए पूजा अर्चना करते हैं ताकि उनकी विशेष कृपा भक्तजन पर हो सके। क्या आपको पता है की मां स्कंदमाता को हरा रंग बेहद प्रिय है।अगर आप भी नवरात्रि 2025 पर स्कंदमाता की विशेष कृपा चाहती हैं तो हरे रंग के आउटफिट को स्टाइल कर सकती है। यह आपके फैशन के साथ-साथ आपको मां स्कंदमाता की विशेष कृपा दिलाने के लिए भी परफेक्ट चॉइस होने वाला है। श्रद्धा कपूर से लेकर रश्मिका मंदाना तक आपके लिए फैशन इंस्पिरेशन बन सकती है।
Navratri 2025 पर श्रद्धा कपूर को करें फॉलो

5वें दिन पर नवरात्रि में स्कंदमाता की पूजा की जाती है और ऐसे में श्रद्धा कपूर के इस ग्रीन लहंगे लुक को अगर आप कॉपी करती हैं तो यह वाकई दिलकश दिखने वाला है। बिना सोचे समझे आप नवरात्रि पर इसे फ्लॉन्ट कर सकती हैं।।खास बात यह है कि ट्रेडिशनल के साथ आपको वेस्टर्न लुक देने के लिए बेस्ट है।
ग्रीन साड़ी में आप भी दिखेंगी नवरात्रि 2025 पर रश्मिका मंदाना की कॉपी

रश्मिका मंदाना से इंस्पायर होकर ग्रीन ऑर्गेनजा साड़ी को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो 5वें दिन के लिए बेस्ट है और सबकी नजर आप पर होगी। मां स्कंदमाता को हरे रंग से प्यार है। आप गोल्डन और ग्रीन कलर में रश्मिका मंदाना की साड़ी को बिंदी और बड़े इयररिंग्स के साथ फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
नियॉन ग्रीन नेट साड़ी में मौनी राय

नवरात्रि 2025 पर आप थ्रेड वर्क में नेट साड़ी को फ्लॉन्ट कर सकती हैं जो आपको हैवी लुक देने के लिए बेस्ट है। मौनी रॉय के इस फैशन को कॉपी कर आप नवरात्रि पर छा जाएंगी और सब आपकी तारीफ करेंगे।
आलिया भट्ट को करें नवरात्रि 2025 के लिए फॉलो

आप नवरात्रि पर अगर आउटिंग के लिए जा रही है या गरबा नाइट में शिरकत करने वाली है तो आलिया भट्ट के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं जो बेस्ट है। पैरेट ग्रीन कलर में लहंगे के साथ आलिया भट्ट ने चोकर हार और मांग टीका से लुक को कंप्लीट किया और बिंदी से खास टच देती दिखी।
कियारा आडवाणी का यह ग्रीन लुक भी है नवरात्रि के लिए परफेक्ट

आप कियारा आडवाणी की तरह साड़ी फ्लॉन्ट कर सकती हैं जिसमें व्हाइट थ्रेड वर्क है। इसे स्टाइलिश टच देने के लिए आप बिंदी, बन हेयर स्टाइल के साथ फ्लॉन्ट करें। गौर करने वाली बात यह है कि इसके साथ कियारा ने फ्लोरल प्रिंट ब्लाउज को कैरी किया है जो आपके लिए भी यूनिक फैशन बन सकता है।