Home लाइफ़स्टाइल Necklace Design: सूट-साड़ी से लेकर जींस तक के लिए बेस्ट है ये...

Necklace Design: सूट-साड़ी से लेकर जींस तक के लिए बेस्ट है ये 5 ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन, देखते ही सबकी टिक जाएगी नजरें

Necklace Design: नेकलेस डिजाइन में आप इन 5 डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत है बल्कि यह आपके फैशन में एक अलग टच देने के लिए भी काफी है।

0
Photo Credit- Google Necklace Design

Necklace Design: महिलाओं की यह ख्वाहिश होती है कि वह सबसे हटके दिखे और यही वजह है कि लेटेस्ट ट्रेंडी ड्रेस हो या फिर नेकलेस हर एक चीज का खास ख्याल रखती है। अगर आप भी उस लिस्ट में है जो ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन को ढूंढ रही हैं तो आपकी ख्वाहिश पूरी होने वाली है क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 Trendy Necklace Design जो आपके इंडियन और वेस्टर्न लुक में एक अलग टच जोड़ने के लिए काफी है। इन डिजाइन को देखने के बाद लोग आपसे नजरें नहीं हटा पाएंगी और कहने में कोई शक नहीं है कि यह लेटेस्ट और हटके होने वाला है।

Ring Necklace Design भी है आजकल काफी ट्रेंड में

रिंग नेकलेस डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके लिए हाथ में पहनने वाले रिंग को आप खूबसूरत पेंडेंट बनाकर इसे गले में डाल सकती हैं जो निश्चित तौर पर आपके फैशन सेंस में एक जबरदस्त तड़का लगाने के लिए काफी है। खास बात यह है कि इसे अगर आप गोल्ड चेन में डिजाइन करवाती हैं तो इसे आप साड़ी से लेकर सूट और जींस तक पर कैरी कर सकती हैं।

Name Necklace Design भी है फैशन का पार्ट

नेम नेकलेस डिजाइन भी आजकल फैशन का पार्ट बन गया है जिसे लोग करी करते हैं और यह देखने में काफी खूबसूरत होता है। इसमें आप अपने पार्टनर या फिर अपने खास का नाम लिखवा कर इसे पेंडेंट में तैयार करवा सकती हैं जो काफी यूनिक और खूबसूरत Trendy Nacklace Design में शुमार है। आप इसे कहीं भी फ्लॉन्ट करेंगी तो एक बार सब देखते ही रहेंगे।

American Diamond Necklace Design भी है लिस्ट में

अगर आप अमेरिकन डायमंड नेकलेस डिजाइन को इस तरह से कैरी करती है तो यह यूनिक और रॉयल नजर आएगा। आपके इस ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन को देख हर कोई आपके फैशन सेंस का कायल हो जाएगा और सब तारीफ करते हुए नजर आएंगे।

Crystal Necklace Design भी है ट्रेंडी नेकलेस डिजाइन में शुमार

आप इस तरह गोल्ड चेन में क्रिस्टल को अगर बीच में रखकर नेकलेस को तैयार करती हैं तो इसे देखकर सब आपके कायल हो जाएंगे। यह निश्चित तौर पर आजकल काफी ट्रेंड में है जो देखने में काफी सिंपल और खूबसूरत है। इसे पहनकर आपकी फैशनेबल नजर आने वाली है।

Trendy Necklace Design में पर्ल भी है लिस्ट में

पर्ल का फैशन कभी पुराना नहीं हो सकता और यह सच है कि अगर आप Pearl नेकलेस डिजाइन को स्टाइल करती है तो यह आपके हर लुक को फैशनेबल बनाने के लिए काफी है। इसमें आप खूबसूरत भी नजर आने वाली हैं।

आप शादी हो या फिर पार्टी किसी भी मौके पर इन 5 नेकलेस डिजाइन को स्टाइल करेंगी तो सब आपकी तारीफ करते हुए नहीं थकेंगे।

Exit mobile version