Thursday, March 27, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलParacetamol की एक दिन में कितनी खुराक ले सकते हैं आप! AIIMS...

Paracetamol की एक दिन में कितनी खुराक ले सकते हैं आप! AIIMS के डॉक्टर ने लिवर पेशेंट को दी ये राय

Date:

Related stories

Paracetamol: पेरासिटामोल का सेवन करना आपके लिवर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। यह बात शायद आपको सुनी सुनाई लगती होगी। ऐसे में AIMMS की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ प्रियंका सेहरावत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर इस बारे में लोगों को खास जानकारी दी है। इसके साथ ही लिवर पेशेंट को अहम जानकारी देती हुई नजर आई। आइए जानते हैं क्या कहा है डॉक्टर ने इस वीडियो में। आखिर कितनी लेनी चाहिए पेरासिटामोल की एक दिन में खुराक और किसे परहेज करने की है जरूरत। इस वीडियो को शेयर करते हुए Dr. Priyanka Sehrawat ने लोगों को पेरासिटामोल को लेकर अहम जानकारी दी है।

लिवर पीड़ित व्यक्ति को Paracetamol के लिए खास सलाह

इंस्टाग्राम पर डॉ प्रियंका शेरावत ने लिखा पेरासिटामोल और अपने लिवर के बारे में चिंतित है। खैर Paracetamol की अधिकतम दैनिक सुरक्षित खुराक 4 ग्राम है। पर्चे पर सामान्य खुराक अधिकतम 2.6 ग्राम तक होती है तो यह सेफ है लेकिन पहले से लीवर की बीमारी से ग्रसित मरीजों को सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें डॉक्टर से सलाह के बिना कभी भी पैरासीटामोल का सेवन नहीं करना चाहिए।

Paracetamol की सही मात्रा क्या आपको है पता

वीडियो में एम्स की डॉक्टर Dr. Priyanka Sehrawat कहती है, “पेरासिटामोल हम सभी कभी न कभी लाइफ में जरूर सेवन किए होंगे। Paracetamol के बारे में कहा जाता है कि अगर हम ज्यादा अमाउंट में लेते हैं तो लीवर के लिए हानिकारक हो सकता है। तो ऐसे में आखिर कितना ज्यादा।डेली रिकमेंड डोज की अगर बात करें तो आप डेली 4 ग्राम पेरासिटामोल ले सकते हैं तो ऐसे में तीन या चार बार आपको पेरासिटामोल लेने की सलाह दी जाती है। ऐसे में तीन चार बार अगर आप 2.6 ग्राम तक पेरासिटामोल लिए हैं तो यह आपके लिए सेफ है।”

Paracetamol कब है नुकसानदायक

वहीं डॉ प्रियंका कहती है जिन्हें लीवर की बीमारी पहले से है उन्हें हमेशा डॉक्टर से मिलने के बाद ही पेरासिटामोल लेना चाहिए क्योंकि लिवरी ही सभी दवाइयां को मेटाबॉलिज्म करता है तो अगर लीवर में कुछ इशू है तो पेरासिटामोल मेटाबॉलिज्म नहीं हो सकेगा। उसका लेबल ब्लड में जरूरत से ज्यादा बढ़ जाएगा और यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories