Home लाइफ़स्टाइल Paracetamol की वजह से लिवर डैमेज की खबर सच है या मिथक!...

Paracetamol की वजह से लिवर डैमेज की खबर सच है या मिथक! डॉक्टर से जानें कब है यह आपके लिए टॉक्सिक

Paracetamol: आपके लवर को फेल होने की वजह बन सकती है पेरासिटामोल का सेवन, आइए जानते हैं इस बारे में डॉक्टर प्रियंका ने क्या कहा जो निश्चित तौर पर है आपके लिए जरूरत की खबर।

Paracetamol
Photo Credit- Google Paracetamol

Paracetamol: पेरासिटामोल को लेकर न जाने कितनी बातें आपने सुनी सुनाई होगी लेकिन सबसे ज्यादा लिवर फेल होने की वजह इसे बताई जाती है। क्या वाकई पेरासिटामोल की वजह से आपके लिवर फेल होने की नौबत आ सकती है। आखिर इसमें कितनी सच्चाई है और कितना मिथक है इस बारे में डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने एक वीडियो को शेयर कर लोगों को पूरी सच्चाई बताती हुई नजर आई और इसके साथ ही कहा है कि आखिर कब यह आपके लिए टॉक्सिक हो सकता है। ऐसे में पैरासिटामोल लेते समय कभी भी भूल कर भी यह गलती ना करें जो डॉक्टर बताती हुई नजर आई है।

कब लिया जाता है Paracetamol

डॉक्टर प्रियंका वीडियो शेयर करते हुए कहते हैं कि क्या पेरासिटामोल लिवर डैमेज की वजह बनती है। इस बात में कितनी सच्चाई है क्या यह आपके लिवर पर असर डालता है। पेरासिटामोल एक ऐसी दवाई है जो आप किसी तरह की बुखार दर्द में लेता है जिसमें एनाल्जेसिक और एंटी पायरेटिक गुण होते हैं।

क्यों पेरासिटामोल है लिवर के लिए खतरे की घंटी

पेरासिटामोल को लेकर डॉक्टर का कहना है कि इसके बारे में कई चीजे लोगों के दिमाग में चलते हैं। ऐसे में डॉक्टर कहती हैं कि इसका एक डोज होता है जिसके बाद यह आपके लिवर के लिए हार्मफुल होता है। ऐसे में टॉक्सिक डोज के बारे में डॉक्टर बताती है कि एक पुरुष और महिला के लिए औसतन 4 ग्राम 1 दिन में आप उसको ले सकते हैं लेकिन आप जो नॉर्मली डोलो या क्रोसिन लेते हैं वह 650 एमजी 1 दिन में होता है अगर आप इसे दिन में चार बार भी लेते हैं फिर भी यह 4 ग्राम से ज्यादा नहीं होता है।

डॉ प्रियंका कहती हैं कि पेरासिटामोल लेने से पहले हमेशा डॉक्टर से संपर्क करना जरूरी है क्योंकि है लंबे समय तक लेने से आपके लिए यह टॉक्सिक बन सकता है। यह आपके लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है।

Exit mobile version