सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमलाइफ़स्टाइलRaksha Bandhan 2025: इन 10 स्पेशल राखी मैसेज से भाई-बहन का रिश्ता...

Raksha Bandhan 2025: इन 10 स्पेशल राखी मैसेज से भाई-बहन का रिश्ता बन सकता है मजबूत, पढ़कर किसी की भी आ जाएगी मुस्कान

Date:

Related stories

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन का त्यौहार हिंदू धर्म में किस कदर मायने रखती है यह बताने की जरूरत नहीं है। भाई और बहन इस खास दिन को सेलिब्रेट करते हैं और उनके बीच इस जश्न का एक अलग ही माहौल होता है। जहां बहन अपने भाई के कलाई पर राखी बांधती है तो भाई भी दिल लूटा कर गिफ्ट देता है। भाई बहन के इस त्यौहार की खूबसूरती आप और भी बढ़ा सकते हैं अगर आप अपनों को ये प्यार भरे पैगाम भेजते हैं। आप Raksha Bandhan 2025 की शुरुआत राखी मैसेज से कर सकते हैं जो पढ़ने वालों के चेहरे पर मुस्कान ला देने के लिए काफी है।

रक्षाबंधन 2025 पर अपनों का दिल मैसेज से करें खुश

1. बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है
Happy Raksha Bandhan 2025

2. रक्षा बंधन पर मैं बस यही चाहता हूँ कि आप हमेशा खुश रहें और हर मुश्किल में सुरक्षित रहें।आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ और आशीर्वाद!”

      3. जन्मों का ये बंधन है स्नेह और विश्वास का
      और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता
      जब बंधता है धागा रक्षा बंधन के प्यार का.
      Happy Raksha Bandhan 2025

      4.रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई,
      खुशियों की सौगात लेकर बहन राखी बांधने आई।
      बहन के हाथों से सजी आज भाई की कलाई,
      हर भाई-बहन को रक्षाबंधन की बधाई

      5. राखी की डोरी से बंधा है प्यार,
      साथ निभाना है उम्र भर हर बार.
      भाई, तू है मेरा अभिमान,
      रहे तू खुश, यही है अरमान

      6. भाई तुम जियो हजारों साल,
      मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
      खुशियों की हो तुमपे बौछार,
      यही दुआ करते हैं हम बार-बार।
      रक्षाबंधन 2025 की बहुत-बहुत बधाई

      7. रेशम की डोरी,
      फूलों का हार,
      आ गया राखी का त्यौहार,
      कलाई पर बांधा है खूब सारा प्यार,
      हैप्पी रक्षाबंधन 2025

      8. सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
      परिवार के लिए जो कि ढेरों खुशियाँ लाता है,
      रक्षाबन्धन के पर्व की कुछ अलग ही बात है,
      भाई-बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है
      शुभ रक्षाबंधन

      9. राखी पर कच्चे धागों से बंधती है पक्की डोर
      प्यार और मीठी शरारतों की लगती है होड़
      भाई की लंबी उम्र की दिल से निकलती है दुआ
      जब जब आता है रक्षाबंधन का त्योहार रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

      10. राखी का त्योहार है, रेशम की डोरी है,
      प्यारा सा भाई और बहनों की टोली है।
      दुआ है ये साथ कभी ना छूटे,
      प्यार का ये बंधन कभी न टूटे।
      रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

      हमारी तरफ से भी आप सभी को Raksha Bandhan 2025 की हार्दिक बधाई।

      Anjali Wala
      Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
      अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

      Latest stories