Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी निश्चित तौर पर इंडस्ट्री की यंग मॉम की लिस्ट में शुमार है जो अपने फैंस को फिटनेस और खूबसूरती से दीवाना बना देती है लेकिन क्या आपको पता है कि वह अपने फिटनेस को किस तरह से बरकरार रखती हैं। भारती सिंह के पॉडकास्ट में श्वेता तिवारी ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वह वर्कआउट भी करती हैं लेकिन योग के दौरान उन्हें क्या परेशानी होती है। आइए जानते हैं इस बारे में क्या कहा एक्ट्रेस ने जो आपको हैरान कर सकता है। पलक तिवारी की मां श्वेता तिवारी की फिटनेस का राज आखिर क्या है।
क्या खुद को फिट रखने के लिए जिम जाती है Shweta Tiwari
Credit- @BhartiTvPodcastClips
45 साल की श्वेता तिवारी से जब भारती सिंह पूछती है कि क्या आप वर्कआउट और जिम करती हो तो इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है कि हां। वह कहती हैं कि मैंने पिलेट्स से शुरुआत की है। हालांकि यह वीडियो पहले का है जब श्वेता कहती है कि वह पिछले दो महीने से इसकी शुरुआत की है। एक्ट्रेस के मुताबिक वह वॉक करती है, वेट ट्रेनिंग भी थोड़ा बहुत करती है। वह यह भी कहती है कि फिलहाल वह सिर्फ लिमिटेड ही चीज कर रही है।
क्यों योग करने से कतराती है श्वेता तिवारी
इतना ही नहीं जब हर्ष लिम्बाचिया उनसे पूछते है कि क्या आप योग करते हैं तो इस पर श्वेता तिवारी जो कहती वह आपको हैरान कर देगा। वह कहती है, “जब मैं आंखो बंद करती हूं तो मेरे को लगता है मेरा कंडीशनर खत्म हो गया, लॉन्ड्री वाला नहीं आया वहां से पेड़ निकल रहा है अब इसको बुलाना पड़ेगा।” भारती सिंह के पति हर्ष कहते हैं की रात को सोने के समय करें। इस पर श्वेता कहती है कि सजा सुलाने का टाइम आ जाता है तो उसके सुलाने से पहले मैं सो जाती हूं।
ऐसे में श्वेता तिवारी ने इतना तो बता दिया कि वह जिम तो करती है लेकिन योगा करने में ध्यान नहीं लगा पाती है लेकिन 45 की उम्र में भी अपनी फिटनेस से वह लाखों लोगों के लिए इंस्पिरेशन बन चुकी हैं।






