Home लाइफ़स्टाइल Snake Bite के बाद किडनी फेल से लेकर पैरालिसिस तक की आ...

Snake Bite के बाद किडनी फेल से लेकर पैरालिसिस तक की आ सकती है नौबत, डॉक्टर से जानें 3 क्विक ट्रीटमेंट

Snake Bite: डॉक्टर प्रियंका के मुताबिक सांप के काटने के बाद आपको ये तीन चीज करनी है जिससे आप किडनी फेल होने के साथ-साथ पैरालिसिस से बच सकते हैं। आइए जानते हैं क्या कहती हैं डॉक्टर।

Snake Bite
Photo Credit- Google Snake Bite

Snake Bite: सांप का काटना कई दफा लोगों की मौत की वजह भी बनती है और इसकी वजह से जान चली जाती है। हालांकि क्या आपको पता है कि सांप काटने पर अगर तुरंत कुछ उपाय किए जाए तो काफी हद तक मुश्किलों को काम किया जा सकता है। इस बारे में डॉक्टर प्रियंका सेहरावत ने एक वीडियो को शेयर करते हुए लोगों को खास जानकारी देती हुई नजर आई। इसके साथ ही बताया गया कि आखिर कैसे सांप काटने की वजह से पैरालिसिस से लेकर किडनी फेल होने तक की नौबत आ सकती है। आइए जानते हैं डॉक्टर की राय। स्नेक बाइट के बाद डॉक्टर प्रियंका मुताबिक आप तीन चीज कर सकते हैं।

स्नेक बाइट के बाद करें ये 3 चीजें

स्नेक बाइट के बाद ना करें पैनिक

अगर आपको अचानक से सांप लिया है या आपके सामने किसी को सांप काटा है तो आपको पैनिक नहीं करना है।

स्नेक बाइट वाले पार्ट को स्थिर रखना है जरूरी

डॉक्टर के मुताबिक जिस भी बॉडी के पार्ट पर स्नेक बाइट हुआ है उस बॉडी पार्ट को मूव नहीं करना है। जितना आप मूव करेंगे उतनी जल्दी अंदर ही अंदर जहर फैलेगा तो अगर आप मूव नहीं करना चाहते तो इसके लिए आप उस पर लकड़ी बांधकर कपड़े को लपेट सकते हैं।

डॉक्टर के पास सांप काटने के बाद जाना है जरूरी

डॉक्टर स्नेक बाइट को लेकर कहती हैं कितना जल्दी सके आपको डॉक्टर के पास जाना है क्योंकि इस दौरान एंटी स्नेक ट्रीटमेंट देना बेहद जरूरी होता है। यह कई समस्याओं से बचा सकता है।

Snake Bite से हो सकती है ये मुश्किलें

डॉक्टर बताती हैं कि स्नेक बाइट बॉडी में बहुत जल्दी फैलता है और इसकी वजह से ये 3 परेशानियां हो सकती है।

स्नैक बाइट से हो सकता है हेमाटोटॉक्सिक

डॉ प्रियंका के मुताबिक इसकी वजह से आपके नाक से खून जाना, मुंह से खून जाना और किडनी इंजरी हो सकता है। यह आपकी बॉडी के ब्लड सेल्स को ब्रेकडाउन कर सकता है।

न्यूरोटॉक्सिक भी स्नेक फाइट की है वजह

सांप के काटने की वजह से आपकी न्यूरो सेल्स प्रभावित हो सकते हैं। चेहरे का पैरालिसिस, आइलिडस बंद हो जाना या सांस लेने में तकलीफ होने के साथ-साथ कई और परेशानियां हो सकती हैं।

मायोटॉक्सिक की आ सकती है स्नेक बाइट से नौबत

स्नेक बाइक की वजह से मसल्स इंजरी से लेकर किडनी फेल तक हो सकता है। मसल्स के ब्रेकडाउन की वजह से किडनी प्रभावित हो सकती है।

Exit mobile version