Summer Fashion Tips: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे मे महिलाओं के बीच कुर्ता ट्रेंड में है। यह सच है कि फैशन को अपडेट रखने के लिए महिलाएं ट्रेंडी ड्रेस को पहनती है और ऐसे में दिल्ली एनसीआर के इस मार्केट में आप सस्ते में Summer Kurta Set ले सकते हैं जिस बारे में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने जानकारी दी है। समर फैशन टिप्स में कुर्ता सेट लेने की प्लानिंग में है तो आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकते है। आइए जानते हैं क्या कहा सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने जो निश्चित तौर पर आपके समर फैशन को अपडेट करने के लिए बेस्ट है।
Summer Fashion Tips में देखें कुर्ते के लेटेस्ट डिजाइन यहां
youmeweinsta इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किए गए वीडियो में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने बताया कि अब कर लो समर शॉपिंग कमला अगर मार्केट से। इनफ्लुएंसर बताती है कि यहां पर सूट सेट 600 में आप ले सकते हैं। यहां कॉटन के दुपट्टे वाले सूट मौजूद है जिसमें कई रंग और प्रिंट मौजूद है। इस स्टॉल पर इतने सारे कलर और डिजाइन मौजूद है कि आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि कौन सा ले। प्रिंटेड सूट से लेकर लेस वर्क और एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है। कमला नगर मार्केट स्टॉल को आप एक्सप्लोर कर सकते हैं जो कमला नगर गोल चक्कर पर है और इसका लोकेशन भी सोशल मीडिया और इनफ्लुएंसर लोगों को देती हुई नजर आई।
Summer Fashion Tips में जानें कहां है लोकेशन बजट फ्रेंडली कुर्ते के लिए
600 रुपये के बजट में अपने आप को अपडेट कर सकते हैं। यहां हमेशा आपके पास वैरायटी की कोई कमी नहीं मिलने वाली है। अगर आप लोकेशन जानना चाहते हैं तो बताया गया है कि Sparx Mall Gol Chakkar कमला नगर मार्केट में यहां स्टॉल मौजूद है। इसके लिए आप विश्वविद्यालय या फिर पुलबंगस मेट्रो स्टेशन उतारकर जा सकते हैं।
ऐसे में समर फैशन टिप्स में आप इन कुर्ते को अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं और इसके लिए 600 रुपये ही आपको खर्च करने पड़ेंगे। आप भी इस गर्मी में कुर्ते से अपने वॉर्डरोब को सजाना चाहती है तो आप इस मार्केट में जा सकते हैं।