Home लाइफ़स्टाइल Teeth Whitening: सफेद मोती की तरह पीले दांत को चमकाकर स्माइल से...

Teeth Whitening: सफेद मोती की तरह पीले दांत को चमकाकर स्माइल से लोगों को कर सकते हैं चकाचौंध! इस उपाय से एक ही बार में दिखेगा रिजल्ट

Teeth Whitening: पीले दांतो को चमकाने के लिए आपको सेंधा नमक और सरसों तेल के इस उपाय को करने की जरूरत है जो निश्चित तौर पर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा आपको।

0
Teeth Whitening
Photo Credit- Google Teeth Whitening

Teeth Whitening: आपकी मुस्कान आपको लोगों के बीच एक पहचान दिलाती है और यह मुस्कान तभी कायम रहता है जब आपके दांत मोती की तरह चमकेंगे। Yellow Teeth हो तो दिखाने में भी शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है। कुछ ऐसा ही हल अगर आपका भी है तो पीले दांत को मोती की तरह चमकाना कोई मुश्किल काम नहीं है। इंस्टाग्राम से शेयर किए गए वीडियो में बताया गया है कि आप भी हफ्ते भर में मोती की तरह पीले दांत को चमका सकते हैं वह भी पहले दिन से ही आपको रिजल्ट देखने को मिल जाएगा। Teeth Whitening के लिए सिर्फ आपको एक उपाय करनी है। आइए देखते हैं।

Teeth Whitening के लिए ये नुस्खा है असरदार

your_kumar_sir इंस्टाग्राम चैनल पर 4.8 मिलीयन फॉलोअर्स है उन्होंने बताया है कि दांत मोती की तरह चमकेंगे अगर आप इस एक तरीके को फॉलो कर लें। इसके लिए आपको 2 चम्मच सरसों का तेल लेना है उसमें थोड़ा सेंधा नमक मिला लेना है और उसमें थोड़ा लॉन्ग का पाउडर मिलाना है। इन तीनों चीजों को मिलाकर अगर आप पेस्ट तैयार कर ले और इससे ब्रश करें तो पहली बार में ही आपको फर्क देखने को मिल सकता है। Yellow Teeth चमक उठेंगे।

टीथ व्हाइटनिंग के लिए आपको कितने दिन करना होगा ये उपाय

वीडियो में यह बताया गया है Teeth Whitening के इस उपाय से एक बार में ही इसका रिजल्ट आपको देखने को मिल सकता है। हफ्ते में अगर आप दो या तीन बार इसे करते हैं तो इसका आपको लम्बे समय तक फर्क दिखेगा और हमेशा आपके दांत मोतियों की तरह चमकेंगे। ऐसे में सरसों तेल, सेंधा नमक और लौंग के पाउडर को आप अपने पीले दांत को चमकाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जो निश्चित तौर पर आपके लिए असरदार साबित हो सकता है।

जहां तक बात करें टीथ व्हाइटनिंग से हटकर सरसों तेल, सेंधा नमक और लॉन्ग के पाउडर की तो इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते हैं तो ऐसे में हर कोई इसे ट्राई कर सकता है।

Exit mobile version