Friday, February 7, 2025
Homeलाइफ़स्टाइल'सबसे बड़ा सुख है…..,' Weight Loss journey को साझा करते हुए Navjot...

‘सबसे बड़ा सुख है…..,’ Weight Loss journey को साझा करते हुए Navjot Singh Sidhu ने कही ये बात! इस डाइट प्लान की मदद से घटा सकेंगे 5 महीने में 33 किलो वजन

Date:

Related stories

Weight Loss journey: अपने शायराना अंदाज़ से जाने जाने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर और कॉन्ग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu आज किसी भी नाम और पहचान के मोहताज़ नही है। उनके शायरी और कॉमेंट्री के लोग दिवाने है। वही हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर नलजोत सिंह सिद्धू ने अपनी वेट लॉस जर्नी को साझा कर सबके होश उड़ा दिए। इतना ही नही पोस्ट के दौरान सिद्धू द्वारा लिखे गए कैप्शन पर लोग फिदा होते नज़र आ रहे है। बता दे कि सिद्धू ने अपने पोस्ट के जरिए लोगो को ये बताया कि उन्होने ने महज़ 5 महीनों में लगभग 30 किलो से ज्यादा वजन को घटाया है। तो आइए एक नज़र डालते है नवजोत सिंह सिद्धू के वेट लॉस जर्नी पर जो आपको भी कर देगा मोटीवेट।

Navjot Singh Sidhu ने वोट लॉस जर्नी पर कही ये बड़ी बात

जानकारी के लिए बता दे कि अपने Weight Loss journey को साझा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरों को साझा किया है। तस्वीर में सिद्धू ने अपने वजन घटाने के पहले की तस्वीर के साथ साथ वजन घटाने के बाद की तस्वीर को भी साझा किया है। सिद्धू के इस पोस्ट को देखकर लोग उनकी तारीफ कर रहे है। और साथ ही काफी मोटिवेट भी हो रहे है। बता दे कि तस्वीरों को साझा करते हुए Navjot Singh Sidhu ने कहा कि कोई भी चीज़ नामुमकिन नही है। अगर संकल्प और ईक्षा शक्ति मजबूत हो तो लोग कुछ भी कर सकता है। इसके अलावा अपने वेट लॉस जर्नी को साझा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि जीवन का सबसे पहला सुख है स्वस्थ काया।

इस डायट को फॉलो कर घटा सकेंगे 5 महीने में 30 किलो वजन

बात अगर नवजोत सिंह सिद्धू के Weight Loss journey की करे तो। इन तस्वीरो को साझा करने से पहले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी डाइट प्लान के चार्ट को भी साझा किया था नवजोत सिंह सिद्धू ने अफने वेट लॉस जर्नी में इंटरमिटेंट फास्टिंग को महत्वपूर्ण बताया। इसके अलावा अपने सुबह से लेकर रात तक के खाने पीने की शैली को लोगो के सामने उजागर किया। इतना ही नही वेट लॉस जर्नी में Navjot Singh Sidhu ने ये भी बताया कि उन्होने 5 महीने से भी कम वक्त में लगभग 33 किलो वजन को कम किया है। नवजोत सिंह सिद्धू की इस वेट लॉस जर्नी को देख लोग काफी मोटिवेट हो रहे है।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories