Home लाइफ़स्टाइल Food Diabetes control के लिए अमृत के समान है ये 7 Superfoods, कर...

Diabetes control के लिए अमृत के समान है ये 7 Superfoods, कर लिया सेवन तो हो सकती है परेशानी कम

Diabetes control कंट्रोल करना अब होगा आसान। इस 7 Super Foods के सेवन से झट से कर पाएँगे डायबिटीज़ कंट्रोल।

Diabetes control, Super Food

बढ़ती उम्र के साथ डायबिटीज लोगो की गले की घंटी बन जाती है। परहेज के कारण लोग अपनी पसंदीदा खाने का लुत्फ नहीं उठा पाते है। Diabetes control करना लोगों के लिए एक बड़ी चुनौती बन जाती है। मगर आज हम आपको ऐसे 7 सुपर फूड के बारे में बताएंगे जिसके सेवन से आपको डायबिटीज कंट्रोल में मदद मिलेगी। साथ ही आप स्वस्थ और तंदुरुस्त हो जाएंगे।

Diabetes control: नट्स के सेवन से डायबिटीज़ को लगाए ठिकाने

Image Credit- Google

नट्स में मौजूद गुड फैट्स डायबिटीज मरीजों के लिए फायदेमंद होता है। साथ ही इससे डायबिटीज कंट्रोल में सहायता मिलती है।

Superfood बेरीज़ के नियमित इस्तेमाल से मिलेगी राहत

Image Credit- Google

बेरीज सुपरफूड की गिनती में दूसरे नंबर पर है। इसमें में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और एंटी डायबिटिक गुण Diabetes control में सहायक होता है। साथ ही चेहरे की चमक को भी बढ़ाता है।

Superfood फैटी फिश को खाना हो सकता है उपयोगी

Image Credit- Google

सुपरफूड की बात करे तो फैटी फिश को भी डायबिटीज कंट्रोल में उपयोगी माना गया है। इसमें पाए जाने वाले ओमेगा फैट्स Diabetes control में अहम भूमिका निभाते है।

बींस में है भरपूर मात्रा में ये पोषण

Image Credit- Google

बींस में भरपूर मात्रा में फाइबर और प्रोटीन पाया जाता है। ये सुपर फूड डायबिटीज कंट्रोल में बेहद कारगर सिद्ध है। इसके उपयोग से डायबिटीज कंट्रोल में मदद मिलती है।

Superfood खट्टे फल की खटास उड़ा देगी डायबिटीज़

Image Credit- Google

खट्टे फल के सेवन से Diabetes control में सहायता मिलती है। इस सुपर फूड की मदद से डायबिटीज कंट्रोल में स्थिरता रखी जा सकती है।

Diabetes control: ओट्स को करें डायट में शामिल

Image Credit- Google

कंट्रोल मात्रा में ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले ओट्स के सेवन से आप भी अपने डायबिटीज़ कंट्रोल को आसानी से कर पाएँगे। इसमें मौजूद पोषण शरीर को मजबूत करता है।

Exit mobile version