Home लाइफ़स्टाइल Food Fatima Sana Shaikh: क्या है बुलिमिया बीमारी जिससे ग्रसित हुई ‘गुस्ताख इश्क’...

Fatima Sana Shaikh: क्या है बुलिमिया बीमारी जिससे ग्रसित हुई ‘गुस्ताख इश्क’ एक्ट्रेस, जानिए किस उम्र में है खतरा

Fatima Sana Shaikh: 2 साल तक बुलिमिया से पीड़ित रही हैं फातिमा सना शेख, आइए जानते हैं आखिर क्या है यह बीमारी और किस उम्र में इसे लेकर खतरा होता है। कैसे इसकी पहचान करें जो दिखने में साधारण लगती है।

Fatima Sana Shaikh
Photo Credit- Google Fatima Sana Shaikh

Fatima Sana Shaikh: फातिमा सना शेख विजय वर्मा के साथ गुस्ताख दिल में नजर आने वाली है लेकिन इस सबके बीच एक्ट्रेस ने इस बात को खुलासा किया कि वह बुलिमिया बीमारी से पीड़ित थी। क्या आपको पता है कि आखिर क्या है यह बीमारी जिससे एक्ट्रेस सालों जूझ रही थी। अपनी पहली फिल्म दंगल के लिए उन्होंने वजन बढ़ाया लेकिन खाने के साथ उनका रिश्ता कब मानसिक स्वास्थ्य पर असर डालने लगा इसका उन्हें अंदाजा ही नहीं हुआ। हालांकि इस सबके बीच एक्सपर्ट से जाने कि आखिर कब बुलिमिया होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।

Fatima Sana Shaikh की खाने की आदत बनी बुलिमिया की वजह

फातिमा सना शेख के मुताबिक दंगल के लिए उन्हें 3 घंटे की ट्रेनिंग करनी होती थी और ऐसे में वजन बढ़ाने के लिए हर दिन 2500 से 3000 कैलोरी लेनी पड़ती थी। फिल्म खत्म होने के बाद भी कैलोरी इतनी ही लेती रही क्योंकि इसकी आदत हो गई थी। यही वजह है कि वह 2 साल तक बुलिमिया से जूझती रही। वह कहती है कि डाइट के बारे में मेरी समझ बहुत सख्त रही है लेकिन अब जागरूकता आ गई और अब मैं बदल चुकी हूं।

क्या है बुलिमिया जिससे जूझ चुकी फातिमा सना शेख

2 साल तक बुलिमिया से पीड़ित होने वाली फातिमा सना शेख से हटके अगर बीमारी की बात करें तो इसमें आपको बार-बार खाना खाने का मन करता है। आप चाह कर भी अपने को खाने से नहीं रोक पाते हैं। कभी-कभी यह कुछ इस कदर हो जाता है कि आपको उल्टी भी करना पड़ता है। तुरंत तुरंत ज्यादा खाने की वजह से काफी नुकसान होता है।

किस उम्र में होता है बुलिमिया का खतरा

फातिमा सना शेख द्वारा बताए गए बुलिमिया बीमारी की बात करें तो एक्सपर्ट की माने तो यह शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तौर पर आपको प्रभावित कर सकता है। बुलिमिया से पीड़ित लोग अपने वजन को लेकर काफी सोचते हैं और अगर वह अपने बॉडी को ठीक नहीं रख पाते हैं तो उन्हें यह गलती लगती है। एक्सपर्ट की माने तो 30 से 50 साल की उम्र में बुलिमिया हो सकता है। ऐसे में अगर आपके साथ भी इस तरह की कोई समस्या लगती है तो आप एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।

Exit mobile version