Sunday, March 16, 2025
Homeलाइफ़स्टाइलTiger Shroff आखिर क्या खाते हैं ब्रेकफास्ट और लंच में, Weight Loss...

Tiger Shroff आखिर क्या खाते हैं ब्रेकफास्ट और लंच में, Weight Loss में जानिए 45 दिन में 6% फैट कम करने का राज

Date:

Related stories

Tiger Shroff: जब बात बॉलीवुड के फिट एक्टर्स की करें तो इस लिस्ट में टॉप पर आते हैं टाइगर श्रॉफ जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। 2 मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बागी एक्टर हमेशा सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं। वजह होती है उनकी फिटनेस जिन्हें देखकर फैंस दीवाने हो जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर Tiger Shroff का डाइट प्लान क्या है। कैसे वह खुद को फिट रखते हैं और किस तरह बस 45 दिन में 6 फ़ीसदी तक Fat कम करने में कामयाब हुए। निश्चित तौर पर उनका Weight Loss सफर दिलचस्प है और हर किसी के लिए इंस्पायरिंग है।

स्ट्रिक्ट डाइट और ट्रेनिंग है टाइगर श्रॉफ का फिटनेस टिप्स

Tiger Shroff के वेट लॉस सफर से हटके अगर बात करें उनकी फिटनेस की तो वह 6% तक अपना फैट कम करने में कामयाब हुए हैं। स्ट्रिक्ट डाइट और ट्रेनिंग के जरिए वह फिल्म में अपने वजन को कंट्रोल करते हैं जो निश्चित तौर पर उनके लिए काफी चैलेंजिंग होता है। अगर टाइगर श्रॉफ के डाइट चार्ट की बात करें तो वह निश्चित तौर पर कॉफी शॉकिंग है। खुद को फिट और मेंटेन रखने के लिए वह न सिर्फ जिम में पसीना बहाते हैं बल्कि स्पेशल डाइट को भी फॉलो करते हैं जो निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए फिटनेस टिप्स है।

जानिए Tiger Shroff का स्पेशल डाइट जो Weight Loss में भी है असरदार

टाइगर श्रॉफ के स्पेशल डाइट प्लान की बात करें तो ब्रेकफास्ट में एक्टर 10 व्हाइट अंडे और ओटमील का सेवन करते हैं जिसके साथ ही लंच में वह बॉयल्ड चिकन, वेजिटेबल और ब्राउन राइस खाना पसंद करते हैं। फिटनेस फ्रीक Tiger Shroff डिनर में मछली और ब्रोकली खाते हैं जो उनके वेट लॉस के लिए फायदेमंद है।

6 प्रतिशत Fat कम कर पाए टाइगर श्रॉफ

किसी समय में टाइगर का बॉडी फैट 10 से 12% तक बढ़ गया था जिसे उन्होंने 6% तक कम किया जो निश्चित तौर पर काफी शॉकिंग है। Tiger Shroff यानी फिटनेस फ्रीक कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने वजन पर काम करना चाहते हैं तो उनके टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories