Home लाइफ़स्टाइल Toilet Seat Cleaning: हल्दी जैसी पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट को दूध...

Toilet Seat Cleaning: हल्दी जैसी पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट को दूध जैसा चिट्टा बना देंगी ये 5 सस्ती टिप्स, तुरंत असर के लिए अभी करें ट्राई

Toilet Seat Cleaning: अगर आप भी पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट से परेशान हो चुके हैं तो ये 5 क्लिनिंग टिप्स आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती हैं। ये तुंरत आपको तुरंत परिणाम देंगी। इन टॉयलेट सीट क्लिनिंग टिप्स को जरुर करें फॉलो ।

0
Toilet Seat Cleaning
Picture Credit: Google Toilet Seat Cleaning

Toilet Seat Cleaning: टॉयलेट सीट एक ऐसी जगह होती है, जहां पर सबसे ज्यादा कीटाणु पाए जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि, हर रोज इसका इस्तेमाल करने के बाद तुरंत Toilet Cleaner से साफ कर देना चाहिए। काफी लोग टॉयलेट यूज करने के बाद इस अच्छी आदत को इग्नोर कर जाते हैं। जिसकी वजह से टॉयलेट सीट पीली पड़ जाती है। ऐसा तब भी होता है जब लंबे समय तक बाथरुम का इस्तेमाल ना किया गया हो। अगर आप भी हल्दी जैसी पीली पड़ चुकी टॉयलेट को दूध जैसा साफ करना चाहते हैं तो इन 5 Toilet Seat Cleaning Tips को जान लें। इसका असर आपको तुरंत दिखेगा।

Daily Cleaning करें

अगर आप चाहते है कि, Toilet Seat नए जैसी चमचमाती रहे तो इसका सबसे सरल और सस्ता तरीका है, इसकी रोजाना साफ-सफाई। अगर आप प्रतिदिन सरफ , साबुन या फिर अन्य Toilet Cleaner का इस्तेमाल करते हैं तो ये कभी भी पीली नहीं पड़ेगी। इसलिए अपने जीवन में इस अच्छी आदत को उतारें।

Toilet Seat Cleaning करने के लिए सिरके और बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

देसी या फिर विदेशी किसी भी तरह की Toilet Seat साफ करने का सबसे सस्ता और टिकाऊ तरीका Baking Soda और सिरके का मिश्रण माना जाता है। इसके लिए आपको 2 गिलास विनेगर यानी की सिरका लेना है और 1 कप या फिर गिलास Baking Soda लेना है। इन दोनों को मिक्स करके टॉयलेट सीट से लेकर पूरे पीले पड़ चुके बाथरुम में लगा दें। फिर 15 मिनट के बाद ब्रुश की मदद से साफ कर दें। ये तुरंत ही आपको अच्छा रिजल्ट देगा।

Citric Acid से साफ करें गंदी टॉयलेट सीट

दीवारों से लेकर टॉयलेट की सफाई के लिए Citric Acid का इस्तेमाल किया जाता है। आप पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट की सफाई में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। सिट्रिक एसिड आसानी से मिल जाता है। आप इसमें नींबू का रस मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मिश्रण को गंदी टॉयलेट पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। इसके बाद पानी और ब्रुश से साफ कर दें। ये रिजल्ट बहुत जल्दी देता है। इसके साथ की कीटाणुओं को भी खत्म करता है।

ये घोल पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट को कर देगा सफेद

सालों से पीली पड़ चुकी टॉयलेट सीट को नया जैसा बनाने का सबसे सरल और आसान तरीका का फिटकरी और बेकिंग सोडा का मिश्रण। इसलिए आपको बराबर मात्रा में एक बर्तन में फिटकरी और बेकिंग पाउडर लेना है। इसमें पानी डालकर घोल तैयार करना है। इसके बाद इसे गंदी जगह पर इस्तेमाल करें। 15 से 20 मिनट बाद टॉयलेट सीट को पानी से धो दें । इसके साथ ही ब्रुश की मदद से साफ करे दें।

हार्पिक टॉयलेट क्लीनर पीली टॉयलेट सीट में डाल देगा नई जान

Harpic Toilet Cleaner का इस्तेमाल आप टॉयलेट की सफाई में कर सकते हैं। ये घर-घर में पाया जाना वाला केमिकल है। इसकी मदद से टॉयलेट और बाथरुम की सफाई की जाती है। हार्पिक का इस्तेमाल आप हर तीसरे दिन कर सकते हैं और टॉयलेट को दूध जैसा सफेद बना सकते हैं।

ये Toilet Seat Cleaning टिप्स आपको पीली पड़ चुकी टॉयलेट से झटपट निजात दिला सकती हैं। ये आपकी हेल्थ के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकते हैं।

Exit mobile version