Premanand Maharaj: घर के किस कोने में कौन सा वृक्ष लगाना सही होता है, ऐसे सवाल तो आपने आम तौर पर किसी न किसी से सुने ही होंगे। पर एक ऐसा वृक्ष है जिसे अपने आवासीय परिसर से काटना आपके लिए समूल नाश का कारण बन सकता है। गुरु प्रेमानंद महाराज ने वास्तु दोष से जुड़े ऐसे ही एक सवाल का जवाब बड़े बारीक तरीके से दिया है। Premanand Maharaj की बातें सुनकर आपकी आंखें खुल जाएंगी और आप बड़ी अनहोनी से बच सकते हैं। तो आइए आपको बताते हैं कि ऐसा कौन का वृक्ष है जिसे काटना आपको भारी पड़ सकता है।
Premanand Maharaj की Vastu Tips सुन अनहोनी से बचें
भजन मार्ग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से जारी एक वीडियो में गुरु प्रेमानंद महाराज वास्तु टिप्स देते नजर आ रहे हैं। Premanand Maharaj का कहना है कि अपने आवासीय परिसर (घर के बाहर या पीछे) में लगे पीपल के वृक्ष को कभी ना काटें। इसका कारण बताते हुए प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि पीपल की एक डाली भी नहीं काटना चाहिए। ऐसा करने पर ब्राह्मण या गौ हत्या के बराबर पाप लगता है। वृंदावन के किसी भी वृक्ष या अस्थ वृक्ष (पीपल) को काटेंगे तो ये आपके समूल नाश का कारण बन सकता है। पीपल पेड़ साक्षात भगवान श्री कृष्ण का स्वरूप है। गीता जी में लिखा है कि वृक्षों में अस्त वृक्ष (पीपल) श्रीकृषण हैं। इसलिए पीपल के पेड़ को तो कभी काटना ही मत।
प्रेमानंद महाराज की लोगों से खास अपील
गुरु प्रेमानंद महाराज ने लोगों से खास अपील करते हुए बड़ी बात कह दी है। उन्होंने संस्कृत के श्लोक ‘लता समम कट कल्प तरुणाई, रज की तुल बैकुंठ नहीं’ का जिक्र करते हुए कहा है कि आप ऐसे वृक्षों को बिल्कुल मत छूओ जिन पर भगवान का वास है। यदि आप ऐसे वृक्षों को काटते हो तो ये आपके समूल नाश का कारण बन सकता है। ईश्वरीय कृपा न होने से आपके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। ऐसे में आप पैसा लगाकर और वृक्ष लगाओ, ताकि आप पर ईश्वरीय कृपा बरसे और तरक्की के रास्ते खुलें। घर के बाहर या फिर घर के पीछे या खुले आंगन में लगे ईश्वरीय अंश के पौधों को नुकसान न पहुंचाओं, अन्यथा दुषपरिणाम भोगने पड़ेंगे।