Home लाइफ़स्टाइल Weight Loss: 22 किलो वजन कम करने वाली एक्सपर्ट से जानें कैसे...

Weight Loss: 22 किलो वजन कम करने वाली एक्सपर्ट से जानें कैसे 1 महीने में होगा 7 किलो छूमंतर, देखें 6 जादुई टिप्स

Weight Loss: 22 किलो वेट लॉस करने वाली महिला ने वो 6 टिप्स बताएं जिससे आपको वेट लॉस में मदद मिल सकता है। आइए जानते हैं इंस्टाग्राम पर वीडियो के जरिए क्या कहा महिला ने जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आप 30 दिन में 7 किलो वजन कम करना चाहती हैं।

Weight Loss
Photo Credit- Screen Grab From Instagram Weight Loss

Weight Loss: 30 दिनों में 7 किलो तक वजन को कम किया जा सकता है। यह हम नहीं बल्कि 22 किलो वजन कम करने वाली एक्सपर्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लोगों को बताती दिखी। सिर्फ 1 महीने में अगर आप भी फटाफट अपने वजन को कम करना चाहते हैं तो आइए जानते हैं वो 6 वेट लॉस सीक्रेट जो आपकी मदद कर सकता हैं। वेट लॉस करने वाली नेहा परिहार कहती हैं कि अगर कम खाना और ज्यादा घूमने से वजन कम हो जाता तो मोटापा से कोई नहीं जूझ रहा होता। इसके लिए कस्टमाइज्ड मेटाबॉलिक स्ट्रेटजी फॉलो करना जरूरी है और ऐसे में महिला 6 नियम बताती हुई नजर आती है।

Weight Loss में ये 6 टिप्स आपके लिए है अहम

मीठा से पहले खाएं नमक

वेट लॉस के लिए खाएं नमक और यह जरूरी है कि आप किसी भी मिठाई का सेवन कर रहे हैं तो इससे पहले आप चुटकी भर रॉक साल्ट खा सकते हैं। इससे ग्लूकोज स्पाइक नहीं होता है और बॉडी फैट्स को स्टोर नहीं करता है।

प्रोटीन का सेवन सुबह के 4 घंटे में करें

प्रोटीन का सेवन 4 घंटे में कर सकते हैं इससे वेट लॉस में काफी मदद मिलेगा। इसके लिए आप सुबह पनीर, दही या टोफू का सेवन करें। इससे आपका मेटाबॉलिज्म पूरे दिन बेहतर रहने वाला है।

खाने में फलों को रखें वेट लॉस के लिए

अगर आप लंच के साथ फलों का सेवन करते हैं तो इससे गैस बन सकता है। एसिडिटी की समस्या के साथ-साथ आपका डाइजेशन भी कमजोर हो सकता है। ऐसे में आप खाना खाने से 2 घंटे पहले फ्रूट्स का सेवन करें।

बैली फैट से बचने के लिए इस बात का रखें ध्यान

महिला बताती है कि कभी भी चावल को रोटी या पोहा या ब्रेड के साथ सेवन न करें। एक कार्ब का सेवन एक बार करना जरूरी है ताकि इंसुलिन कम बने और आपका फैट लॉस हो सके।

Weight Loss में इन मसाले का सेवन मेटाबॉलिज्म को करता है बूस्ट

वेट लॉस करने वाली महिला बताती है कि जीरा, अजवाइन, मेथी, हल्दी आपके लिए जादू का मसाला साबित हो सकता है।ऐसे में इसे दाल, सब्जी, चाय में सेवन करें क्योंकि यह कैलरी को बर्न कर सकता है।

डिनर में प्रोटीन को करें शामिल

कार्ब की बजाय आप अपने डिनर में प्रोटीन और वेजिटेबल का ध्यान रखें इससे फैट कम हो सकता है। आप कार्ब का सेवन दिन में कर सकते हैं लेकिन डिनर में प्रोटीन का अहम योगदान है।

Exit mobile version