Home लाइफ़स्टाइल Winter Dry Skin Makeup: सर्दियों में ड्राई स्कीन वाले मेकअप करते हुए...

Winter Dry Skin Makeup: सर्दियों में ड्राई स्कीन वाले मेकअप करते हुए इन चीजों का करें इस्तेमाल, पूरे दिन चेहरा करता रहेगा ग्लो

Winter Dry Skin Makeup: सर्दियों के मौसम में ड्राई स्कीन पर मेकअप करना बेहद मुश्किल होता है। ऐसे में लड़कियों और महिलाओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन अगर आप कुछ सरल स्टेप्स को अपनाते हैं तो फेस की ड्राईनेस से मुक्ति पा सकते हैं।

Winter Dry Skin Makeup
Winter Dry Skin Makeup: Picture Credit: Google

Winter Dry Skin Makeup: सर्दी के मौसम में ड्राई स्कीन वाली लड़कियों और महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या मेकअप करना होता है. क्योंकि इससे उनका चेहरा काफी फटा हुआ और डल दिखता है. जिसकी वजह से काफी लोग परेशान भी रहते हैं. सर्दी में त्वचा में नमी की कमी से मेकअप पैची और धब्बेदार नजर आता है. ऐसे में वो मेकअप करने के लिए मॉइश्चराइजर का भी यूज करे हैं. लेकिन फिर भी उन्हें फ्लॉलेस मेकअप नहीं मिल पाता है. इसीलिए ड्राई स्कीन पर मेकअप कैसे करना चालिए , चलिए जानते हैं.

Winter Dry Skin Makeup कैसे करें?


ड्राई स्किन पर कोई भी मैट प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहिए. ये आपकी स्किन को और ड्राई कर
देगा और फिर आप उसके ऊपर मेकअप करोगे तो,वो एकदम फ्लेक, क्रैकी और पैची सा हो जाएगा. ऐसे में आपको ऐसे प्रोडक्ट अपने फेस पे यूज करने हैं जो बहुत हाइड्रेटिंग हो बहुत थिक और क्रीमी हों.इस दौरान हाइड्रेड सनस्क्रीन और ड्राई स्कीन के लिए फेस वॉश करना है. चेहरे पर कोई भी मेकअप करने से पहे फेशियल ऑयल का यूज करना है. सूखने के बाद फिर ड्राई स्कीन पर लगने वाला प्राइमर को लगाना है. इस दौरान जो भी फाउंडेशन और कंसीलर यूज करना है वो हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजिंग से लैस हो. ड्राई स्कीन पर मेकअप फिक्सिंग स्प्रे लगाते हुए अच्छे प्रोडक्ट का ही यूज करें जो ऑयली स्कीन के लिए ही बने हों.

ड्राई स्किन पर मेकअप करते हुए किन बातों का रखें ध्यान?

ड्राई स्किन पर मेकअप करते हुए कई सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए.इस दैरान लिक्विड फाउंडेशन, क्रीम ब्लश और हाइलाइटर का इस्तेमाल करें. इस दौरान पाउडर से बचें या बहुत कम लगाएं, साथ ही मॉइस्चराइजर और प्राइमर का प्रयोग ज़रूरी है ताकि मेकअप चिपके नहीं और त्वचा चमकदार दिखे. इस तरह की चीजें करने से चेहरा चमका रहेगा. लेकिन ध्यान रखें जो भी मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर लगाएं वो ड्राई स्कीन के लिए होना चाहिए।











Exit mobile version