Home लाइफ़स्टाइल Winter Hairstyles For Women: हाई नेक, हुडी, राउंड नेक और वी-नेक, किस...

Winter Hairstyles For Women: हाई नेक, हुडी, राउंड नेक और वी-नेक, किस स्वेटर पर बनाएं कौन सा हेयर स्टाइल? खूबसूरत के साथ दिखेंगी एक्ट्रेक्टिव और ट्रेंडी

Winter Hairstyles For Women: सर्दी के मौसम में आप हाई नेक, हुडी, राउंड नेक और वी-नेक स्वेटर पर अलग-अलग तरह के हेयर स्टाइल बनाकर अपने लुक को पहले से बेस्ट ट्रेंडी और फैशनेबल बना सकती हैं।

Winter Hairstyles For Women
Winter Hairstyles For Women: Picture Credit: Google

Winter Hairstyles For Women: सर्दियों का मौसम शुरु हो चुका है। सर्दी आते ही सिर्फ खान-पीन ही नहीं बदलता बल्कि कपड़ों के साथ हेयरस्टाइल भी बदल जाता है। अगर आप भी महिला या फिर लड़की हैं और इन सर्दियों के सीजन में खुद को ट्रेंडी और अट्रेक्टिव दिखाना चाहती हैं तो इस वीडियो को आज ही सेव कर लीजिए। क्योंकि, इसमें अलग-अलग तरह के स्वेटर पर कौन से हेयर स्टाइल अच्छे लगते हैं? इसके बारे में दिखाया और बताया गया है। आज हम आपको हाई नेक, हुडी, राउंड नेक और वी-नेक जैसे स्वेटर पर कौन सा एयरस्टाइल कैरी करना चाहिए, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।

Winter Hairstyles For Women: राउंड नेक पर लड़कियां कैसे बाल बनाएं?

अगर आप सर्दी में राउंड नेक के स्वेटर पहनती हैं तो ये बात आपको जरुर पता होना चाहिए कि, इस स्वेटर पर कौन सा हेयरस्टाइल अच्छा लगता है। राउंड नेक पर हमेशा हाफ अप और हाफ डाउन हेयर स्टाइल ही अच्छा लगता है। इसे आप झटपट बना सकती हैं। ये आपके लुक को सिंपल के साथ एलिगेंट बनाएगा।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: anushkahazraa

हुडी पर कौन सा हेयर लुक लगता है अच्छा?

सर्दी के मौसम में जो लोग भी हुडी पहनते हैं। उन्हें समझ ही नहीं आता है कि, कैसे बाल बनाएं जिससे स्टाइलिश के साथ सुदंर दिखा जा सके। अगर आप भी हुडी पर कोई भी हेयर स्टाइल बना लेती हैं तो ये गलती दोबारा ना करें। हुडी पर हमेशा मैसी हेयर के साथ बना बन यानी जूड़ा बहुत अच्छा लगता है। ये आपके गले और कंधों के पूरे शेप को दिखाता है। जिसकी वजह से आप पतली और अट्रेक्टिव दिख सकती हैं। ये बहुत ही क्यूट लुक देता है।

हाई नेक स्वेटर पर पॉनी ही क्यों लगती है अच्छी ?

हाई नेक स्वेटर पर हमेशा हाई पॉनी बनानी चाहिए। ये आपके फेस और हेयर को अलग ही तरह का लुक देता है। इससे आपके फेस का पूरा व्यू दिखेगा और आप पहले से खूबसूरत और अट्रेक्टिव दिखेंगी। इसी लिए जब भी टर्टल नेक स्वेटर या कपड़े पहनें तो हाई पॉनी ही बनाएं।

कॉलर और वी -नेक पर बनाएं ये हेयर स्टाइल

कॉलर और वी-नेक के साथ अकसर लोगों को ये समस्या आती है कि, वो कौन से हेयर स्टाइल को कैरी करें? आज अपना ये कंफ्यूजन दूर कर लीजिए। इस तरह के गले पर हमेशा खुले हुए बाल वन साइड में बहुत अच्छे लगते हैं। ये आपके कंधों को बैलेंस लुक देता है और सीधा फोकस आपके गले और चेहरे को देता है। इसीलिए वी-नेक पर जब भी बाल बनाने के लिए कंफ्यूज हो तो एक बार इस लुक को जरुर ट्राई करें।

Exit mobile version