Home मनोरंजन Kriti Sanon: कृति सेनन की तरह यूनिक साड़ी मिनटों में पहने, सर्दियों...

Kriti Sanon: कृति सेनन की तरह यूनिक साड़ी मिनटों में पहने, सर्दियों में बन जाएंगी नजरों का सेंटर पॉइंट

Kriti Sanon: कृति सेनन की तरह आप भी मिनटों में यूनिक साड़ी पहन सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बेहद आसान टिप्स को फॉलो करना होगा। इस वीडियो के जरिए आप अपने लुक पर चार चांद लगा सकते हैं।

Kriti Sanon
Kriti Sanon: Picture Credit: heenagehani4371 यूट्यूब

Kriti Sanon: शादी हो या फिर कोई अन्य फंक्शन हो इन सभी में यूनिक दिखने के लिए महिलाएं और लड़कियां अकसर नए से नए एक्सपेरिमेंट करती हैं। लेकिन कभी-कभी उन्हें मन मुताबित भी रिजल्ट नहीं मिल पाता है। आज हम आपको साड़ी को यूनिक तरीके से पहनने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस तरह की साड़ी हालहि में बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनेन एक इवेंट में पहनकर स्पॉट हुई थीं। उनका ये साड़ी स्टाइल काफी मॉर्डन और डिफरेंट था। अगर आप भी अपने आपको इस तरह का लुक देना चाहती हैं तो बस इसे बांधने के बेहद सरल और आसन तरीके को जान लीजिए।

Kriti Sanon की तरह आप भी घर पर पहनने खास साड़ी

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह अगर आप भी इसी तरह की साड़ी पहनना चाहती हैं तो इसके लिए आपको प्री-ड्रेप्ड साड़ी की जरुरत पड़ेगी।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: heenagehani4371

आप अपनी पसंद की कोई भी साड़ी चुन सकते हैं। पहले तो सामान्य साड़ी की तरह पहन लें। इसके बाद साड़ी के पल्ले को पीछे से लेकर आगे लाएं और बीच से उसे उठाकर अपने गले के पीछे अच्छे से टग कर लें। इसके बाद बचे हुए पल्लू को उठाकर अपने ब्लाउज पर क्लीन तरीके से टग करें। इसके बाद एक साड़ी से मैच करती हुई बेल्ट लगा लें। इस तरह आप कुछ ही मिनटों में कृति सेनन की तरह साड़ी पहन लेंगी। इस वीडियो के जरिए आप अपने लुक को चार चांद लगा सकते हैं।

फैशन इन्फ्लुएंसर से सीखें आसन फैशन टिप्स

साड़ी के इस बेहद मॉर्डन तरीके को सरल स्टेप्स के जरिए यूट्यूब पर heenagehani4371 बता रही हैं। ये एक सोशल मीडिया फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। अकसर अपनी वीडियोज से सेलिब्रेटीज के द्वारा अपनाए गए फैशन सेंस को सरल भाषा में वीडियो के जरिए समझाती हैं।

Exit mobile version