Ahmedabad Plane Crash Report: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जारी रही फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ समय बाद ही क्रैश हो गया था। जिसमे कुल 270 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने 12 जुलाई को 15 पेज की चांज रिपोर्ट सार्वजनिक की है। जिसमे कई तरह के खुलासे हुए है। वहीं अब Ahmedabad Plane Crash Report पर बीजेपी सांसद Rajiv Pratap Rudy इस रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मालूम हो कि राजीव प्रताप रूडी एक पायलट भी है।
Ahmedabad Plane Crash Report पर Rajiv Pratap Rudy ने दी प्रतिक्रिया
सारण से बीजेपी के सांसद Rajiv Pratap Rudy ने Ahmedabad Plane Crash Report पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि “यह एक प्रारंभिक रिपोर्ट है, इसमें तकनीकी कारणों और स्थिति के अनुसार पायलटों द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख है।
निश्चित रूप से विमान V1, V2, घूर्णन गति पर चला, उड़ान भरी और 180 नॉट की गति तक पहुँच गया। इससे पता चलता है कि विमान शुरू में उड़ान भरने में सक्षम था, लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, कैप्टन सभरवाल ‘पायलट मॉनिटरिंग’ कर रहे थे, को-पायलट ‘पायलट फ्लाइंग’ कर रहे थे। दुर्घटना के बाद, दोनों ईंधन स्विच चालू पाए गए।
पायलटों ने थ्रस्ट में कमी देखी – Rajiv Pratap Rudy
बता दें कि Ahmedabad Plane Crash Report को लेकर Rajiv Pratap Rudy ने कहा कि “पायलटों ने थ्रस्ट में कमी देखी, रिपोर्ट के अनुसार, यह ईंधन से जुड़ा था। दो स्थितियाँ होती हैं- बोइंग में, दोनों इंजनों में आग लगने की स्थिति में, पहली स्थिति में, पायलट स्विच बंद करके स्विच ऑन करते हैं, एक इंजन फिर से चालू हो गया था, लेकिन फिर नियंत्रण खो बैठा और क्रैश हो गया। इस प्रकार इंजन में आग लग गई लेकिन सवाल यह है कि आग क्यों लगी? केवल समय ही बताएगा कि वास्तव में क्या हुआ था।” बताते चले की इस हादसे में कुल 270 लोगों की जान चली गई थी। विमान में सवार 242 लोगों में से केवल 1 व्यक्ति ही जिंदा बच गया था, बाकि 241 लोगों की मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि लोगों की लाश की पता डीएनए टेस्ट से हो सका।