Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Akhilesh Yadav: ‘इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़…’ बिहार विधानसभा चुनाव के...

Akhilesh Yadav: ‘इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़…’ बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच सपा प्रमुख का बड़ा बयान; एसआईआर पर दे डाली चेतावनी; जानें डिटेल

Akhilesh Yadav: एसआईआर को लेकर सपा प्रमुख ने ऐसा ट्वीट किया, जिसने बिहार और यूपी की राजनीति को गरमा दिया है।

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav - फाइल फोटो

Akhilesh Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजें आना शुरू हो गए है। रूझानों में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करती हुई नजर आ रही है। इसी बीच अब सपा प्रमुख ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे राजनीति पूरी तरह से गरमा दी है। दरअसल अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि वह यूपी में एसआईआर नहीं होने देंगे। उनका मानना है कि बिहार चुनाव में एसआईआर ने ही खेला किया है। अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है कि क्या आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल और यूपी में एसआईआर को लेकर बवाल होने जा रहा है। आईए इस लेख के माध्यम से समझते है कि इसके मायने क्या है।

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आखिलेश यादव के ट्वीट से गरमाई सियासत

अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है।

अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। भाजपा दल नहीं छल है”। इस ट्वीट से साफ समझ आ रहा है कि आने वाले दिनों में एसआईआर का मुद्दा और गरमा सकता है। बताते चले कि 2026 के शुरूआत में ही पश्चिम बंगाल में चुनाव होने है। वहीं राज्य में प्रक्रिया शुरू भी कर दी गई है।

एसआईआर को लेकर Akhilesh Yadav का प्लान तैयार?

बिहार विधानसभा नतीजों में एनडीए एकतरफा बढ़त बना रही है। आलम यह है कि आरजेडी का प्रदर्शन पिछले चुनाव से भी काफी खराब है। इसी बीच अखिलेश यादव ने ट्वीट कर एसआईआर का मुद्दा उठाया और कहा कि बिहार की तरह पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, यूपी और बाकी जगह पर अब एसआईआर नहीं होने देंगे। वहीं दूसरी तरफ केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालात में एसआईआर करके ही रहेंगे। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि विपक्षी पार्टियां क्या रूख अपनाती है।

Exit mobile version