Tuesday, April 22, 2025
Homeख़ास खबरेंAmbedkar Jayanti 2025: संविधान से लेकर छुआछूत तक, Baba Saheb की बड़ी...

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान से लेकर छुआछूत तक, Baba Saheb की बड़ी उपलब्धियां जिसने भारत को दी एक नई दिशा; पढ़े पूरी रिपोर्ट

Date:

Related stories

जातिगत जनगणना पर RSS के रुख को लेकर बनीं सुर्खियां, जानें क्या है संघ का आधिकारिक बयान

RSS on Caste Census: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भाजपा का पैतृक संगठन माना जाता है। दावा किया जाता है कि भाजपा में ज्यादातर वही निर्णय लिए जाते हैं जिन पर संघ की मुहर लगती है।

Bihar Caste Census: लोकसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टर स्ट्रोक, आरक्षण बढ़ाने के साथ किए कई एलान

Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले आज विधानमंडाल शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन ऐतिहासिक निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना की डिटेल रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कई अहम ऐलान किए हैं।

चुनावी दौर में जाति गणना को लेकर चढ़ा सियासी पारा, BJP नेता सुशील मोदी के आरोपों पर तेजस्वी यादव का पलटवार

Patna News: बिहार में हुई जाति आधारित गणना को लेकर सूबे का सियासी पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील मोदी ने जाति आधारित सर्वे पर कहा है कि लालू यादव के दबाव में विशेष जातियों की संख्या बढ़ाई गई है।

Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में केन्द्र ने कही ये बड़ी बात, जानें कब होगी अगली सुनवाई

Bihar Caste Census: बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी सरगर्मिया तेज हैं। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से बड़ी खबर सामने आई जहां बीते दिन सुनवाई के दौरान केन्द्र सराकर ने कोर्ट में अपना हलफनामा दाखिल किया।

Ambedkar Jayanti 2025: संविधान के निर्माता Dr BR Ambedkar Ambedkar की आज जयंती है, पूरा देश धूमधाम से मना रहा है। बता दें कि Ambedkar Jayanti 2025 पर सरकार द्वारा पूरे देश में छुट्टिया घोषित कई गई है। मालूम हो कि बाबा साहेब अंबेडकर ने अपने जीवन में कई ऐसे काम किए जिसने भारत को एक नई दिशा दी। मालूम हो कि उनकी जयंती पर आज जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है भीव राव अंबेडकर के 5 बड़े फैसले जिसने बदल दी पूरे भारत की तस्वीर।

BR Ambedkar ने दलित पिछड़ों को दिलाया उनका हक – Ambedkar Jayanti 2025

बता दें कि 4 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मऊ में जन्म बाबा साहेब बचपन को बचपन में भी छुआछूत का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद उन्होंने अपने मन में ठान ली कि वह दलित पिछड़ों को अपना हक दिला कर रहेंगे। मालूम हो कि आजादी के बाद दलित, पिछड़ों पर मंदिर प्रवेश, पानी पीने, छुआछूत, जातिपाति, ऊंच-नीच जैसी कई चीजों पर प्रतिबंध था, जिसके बाद उन्होंने मनुस्मृति दहन (1927), महाड सत्याग्रह (1928), नाशिक सत्याग्रह (1930), येवला की गर्जना (1935) जैसे आंदोलन चलाएं। जिसका असर भी देखने को मिला, धीरे-धीरे दलितों पर अत्याचार कम होने लग गए, साथ ही कई कुरीतियों को मिटाने का काम किया। गौरतलब है कि Ambedkar Jayanti 2025 को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

संविधान निर्माण में भारत रत्न बाबा साहेब अंबेडकर का विशेष योगदान

भारत के पहले कानून मंत्री Dr BR Ambedkar को संविधान निर्माता माना जाता है, जिसमे सभी धर्मों को सामान अधिकार, निर्वाचन आयोग, योजना आयोग, वित्त आयोग, महिला पुरुष के लिये समान नागरिक हिन्दू संहिता, राज्य पुनर्गठन, राज्य के नीति निर्देशक तत्व, मौलिक अधिकार समेत कई नीतियां बनाई, जिसने भारत को एक नई दिशा दी, मालूम हो कि भारत में संविधान को सबसे ऊपर रखा गया है, ताकि सभी धर्मों, सभी वर्गों, सभी जातियों को सामान अधिकार मिल सकें। इसके अलावा उन्होंने विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका में एसी-एसटी लोगों की सहभागिता सुनिश्चित की, ताकि सबको उनकाा अधिकार दिया जा सकें।

आर्थिक क्षेत्र में भी BR Ambedkar का विशेष योगदान

गौरतलब है कि देश में लेबर लॉ तैयार करने में BR Ambedkar का विशेष योगदान रहा, इस दौरान उन्होंने औद्योगिकरण की आर्थिक नीतियां जैसे नदी-नालों को जोडना, हीराकुंड बांध, दामोदर घाटी बांध, सोन नदी घाटी परियोजना, राष्ट्रीय जलमार्ग, केंद्रीय जल और विद्युत प्राधिकरण बनाने के मार्ग प्रशस्त किए। जिससे लगातार आर्थिक गतिविधियों में विकास किया गया। इसके साथ ही उन्होंने महंगाई भत्ते, लीव बेनिफिट, कर्मचारी बीमा, मेडिकल लीव, समान कार्य सामान वेतन और न्यूनतम वेतन के नियम भी BR Ambedkar द्वारा ही बनाए गए थे। वहीं पीएम, राष्ट्रपति सबसे कड़ी बड़े नेताओं Ambedkar Jayanti 2025 में उन्हें नमन किया।

Latest stories