Amrit Bharat Train: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में लगातार नई ट्रेनों का तोहफा दिया जा रहा है। अमृत भारत से लेकर वंदे भारत ट्रेन तक, लगातार नई ट्रेनों का ऐलान किया जा रहा है, जो यात्रियों के लिए बेहद खुशी की बात है। इसी बीच PM Modi आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने बिहारवासियों को करीब 13000 करोड़ रूपये की परियोजनाओं की सौगात दी, साथ ही उन्होंने दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई, पहली- अमृत भारत ट्रेन जो गया से दिल्ली के बीच चलेगी, वहीं दूसरी वैशाली और कोडरमा के बीच बौद्ध सर्किट ट्रेन, जो क्षेत्र के प्रमुख बौद्ध स्थलों पर पर्यटन और धार्मिक यात्रा को बढ़ावा देगी। चलिए आपको बताते है गया से दिल्ली के बीच चलने वाली Amrit Bharat Train के बारे में।
दिवाली, छठ से पहले PM Modi का बिहार के लोगों को बड़ा गिफ्ट
PM Modi आज बिहार पहुंचे जहां उन्होंने 13000 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बिहारवासियों को एक और Amrit Bharat Train की सौगात दी। बताते चले कि यह भारत की पहली ट्रेन है जो बेहद सस्ते दाम में वंदे भारत ट्रेन जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस ट्रेन में सीसीटीवी कैमरे, आरामदायक सीट, पैंट्री कार, चार्जिंग सुविधाएं, फायर अलार्म समेत कई आधुनिक सुविधाएं मौजूद है। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन की तरह ही यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है। वहीं अगर इसके किराए की बात करें तो मात्र 300 से 400 के अंदर यात्री दिल्ली से गया पहुंच सकेंगे, हालांकि इसमे एक भी एसी की बोगिया नहीं होगी। यानि इसमे केवल जनरल और स्लीपर बोगी ही मौजूद होगी।
क्या होगा Amrit Bharat Train का रूट?
गया से दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस सप्ताह में दो बार चलेगी। ट्रेन संख्या 13697/13698 दिल्ली-गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन से सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरुवार को और दिल्ली से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नियमित रूप से चलेगी। अगर इसके रूट की बात करें तो ये ट्रेन अनुग्रह एन रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडी उपाध्याय जंक्शन, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, टूंडला जंक्शन और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, अगर टाइमिंग ती बात करें तो यह ट्रेन गया से 10.50 मिनट पर चलेगी और सुबह 4.30 बजे दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।