---Advertisement---

Anurag Dhanda: ‘एक्यूआई 750 पार..’ प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर आप नेता ने दिल्ली सरकार पर कसा तंज; जानें पूरी डिटेल

Anurag Dhanda: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण कई जगहों पर एक्यूआई 700 के पार पहुंच चुका है। जिससे दिल्लीवासी परेशान हो गए है।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

Published: दिसम्बर 14, 2025 4:53 अपराह्न | Updated: दिसम्बर 15, 2025 9:02 पूर्वाह्न

Anurag Dhanda
Follow Us
---Advertisement---

Anurag Dhanda: दिल्ली में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण कई जगहों पर एक्यूआई 700 के पार पहुंच चुका है। आंखों में जलन, खांसी जैसी समस्या लोगों को परेशानी कर रही है। आसमान प्रदूषण से गायब हो चुका है। आज सुबह कोहरे का साथ-साथ दिल्ली में प्रदूषण का खौफनाक मंजर देखने को मिल रहा है। दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 को लागू कर दिया है। आलम यह है कि लोग घरों के निकलने में कतरा रहे है। इसी बीच आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढ़ांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रदूषण का मुद्दा उठाया और दिल्ली और मोदी सरकार पर तंज कसा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Anurag Dhanda ने दिल्ली सरकार पर कसा तंज

आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “AQI 750 पार शर्म करो मोदी सरकार”, गौरतलब है कि एनसीआर में वायु गुणवत्ता का स्तर ‘गंभीर+’ तक गिरने के कारण आपातकालीन प्रतिबंध लागू किए गए हैं, जिससे श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना का चौथा चरण सक्रिय हो गया है। प्रदूषण के गंभीर स्तर को पार करने के कारण अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र में सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए हैं।

बता दें कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, इस क्षेत्र का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 488 है, जिसे ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा गया है। सीएक्यूएम (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने दिल्ली-एनसीआर में जीआरएपी चरण-IV के तहत सभी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

दिल्लीवासियों को जहरीली हवा बनी मुसीबत

गौरतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। जिससे आंख, नाक में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी जा रही है। हालांकि दिल्ली सरकार ने तत्काल प्रभाव से ग्रैप-4 को लागू कर दिया है। एमसीडी को सभी जरूरी दिशा-निर्देश कर दिया है। दिल्ली में धूल और वायु प्रदूषण को कम करने के लिए सड़कों पर पानी छिड़कने के लिए एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल किया जा रहा है। इंडिया गेट क्षेत्र से दृश्य। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता बिगड़ने के कारण प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जीआरएपी-4 लागू किया गया है।

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Ajit Pawar Death

जनवरी 31, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Punjab News

जनवरी 30, 2026

Rashifal 31 January 2026

जनवरी 30, 2026

West Bengal Elections

जनवरी 30, 2026

Supreme Court on Menstruation

जनवरी 30, 2026