सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरें'आधी रात को पुलिस भेजकर लाठियाँ चलवाना…' AAP नेता Anurag Dhanda ने...

‘आधी रात को पुलिस भेजकर लाठियाँ चलवाना…’ AAP नेता Anurag Dhanda ने हरियाणा सरकार पर उठाए गंभीर सवाल; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: हरियाणा में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें कि एचएयू के छात्र, स्कॉलरशिप कम किए जाने पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।शांतिपूर्ण धरने पर बैठे छात्रों पर बीती रात को पुलिस ने लाठियां बरसा दी, जिसके बाद मामला पूरी तरह से गरमा गया है। इसकी जानकारी खुद AAP राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anurag Dhanda ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी, साथ ही उनके एक्स हैंडल से इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जानकारी के मुताबिक छात्रों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है, और हरियाणा सरकार की तरफ से अभी भी मांगे पूरी नहीं हुई है।

AAP नेता Anurag Dhanda का हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप

AAP नेता Anurag Dhanda ने हरियाणा सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे छात्रों पर आधी रात को पुलिस भेजकर लाठियाँ चलवाना शर्मनाक है।

क्या यही है बीजेपी का हरियाणा मॉडल? छात्र अपनी जायज मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं, लेकिन नायब सिंह सरकार जवाब देने के बजाय डंडे चला रही है”।

क्या है पूरा मामला?

हरियाणा के हिसार जिले में स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय आजकल सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल एचएयू के छात्र स्कॉलरशिप कम किए जाने पर बीते कई दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन बीती रात मामला गरमा गया, छात्रों का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। बताते चले कि गत 1 जुलाई को विधायक रणधीर पनिहार की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी। उस बैठक में कमेटी बनाने का फैसला लिया गया था। छात्रों का आरोप है कि अभी तक कमेटी नहीं बनी है, यही वजह है कि एक बार फिर बड़ी संख्या में छात्र विश्वविद्यालय के गेट नंबर-4 पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इसके अलावा वह हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी से भी मिलने की मांग कर रहे है। स्थिति को देखते हुए आसपास पर पुलिस प्रशासन मौजूद है। वहीं Anurag Dhanda ने पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया।

Latest stories