सोमवार, नवम्बर 24, 2025
होमख़ास खबरेंAnurag Dhanda: 'हिंदुओं के धर्म की रक्षा के…' गुरु तेग बहादुर जी...

Anurag Dhanda: ‘हिंदुओं के धर्म की रक्षा के…’ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर आप नेता ने किया ट्वीट; जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Anurag Dhanda: नौबे पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस के मौके पर श्री आनंदपुर साहिब में श्रद्धालुओं का सैलाब उमर पड़ा। इस दौरान सीएम भगवंत मान, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। इसके अलावा शहीदी दिवस के अवसर पंजाब विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र का आयोजन आनंदपुर साहिब में किया गया है। जो अपने आप में एक ऐतिहासिक क्षण है। इसे लेकर आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, और खुशी जाहिर की है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सबी अहम जानकारी।

गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर Anurag Dhanda ने किया ट्वीट

आप नेता अनुराग ढांडा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “ये एक ऐतिहासिक पल है। गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब विधानसभा के एक दिन के विशेष सत्र का आयोजन आनंदपुर साहिब में किया गया है।

हिंदुओं के धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग़ बहादुर जी ने अपनी शहादत दी। ऐसी कोई दूसरी मिसाल इतिहास में नहीं मिलेगी। शत शत नमन”।

विधानसभा के विशेष सत्र में क्या बोले सीएम भगवंत मान

पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र के मौके पर सीएम भगवंत मान ने कहा कि “श्री आनंदपुर साहिब में आज के दिन को ऐतिहासिक बनाने के लिए विधानसभा का सत्र ख़ालसा की जन्मभूमि में बुलाया गया। इस धरती के महान इतिहास और गुरु साहिब जी के बलिदान से प्रेरणा लेकर हम हमेशा मानवता की सेवा में उपस्थित रहेंगे। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की लड़ाई किसी वर्ग के विरुद्ध नहीं थी, उनकी लड़ाई ज़ुल्म और ज़बर के विरुद्ध थी।

गुरु साहिब जी ने दूसरे धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देकर समाज में धर्म के नाम पर हो रहे अत्याचार को रोका और धार्मिक स्वतंत्रता को बहाल किया। हमारे गुरु साहिबानों के बलिदानों की कीमत किसी भी करंसी में नहीं आंकी जा सकती, इसलिए हम ऐसे पवित्र कार्यक्रमों के लिए बजट की परवाह नहीं करते। मैं स्वयं को बहुत भाग्यशाली मानता हूँ कि गुरु साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस की सेवा हमारे हिस्से में आई”।

Latest stories