Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव में अब अपने अंतिम दौर में पहुंच गया है। वोटिंग में महज कुछ दिनों का ही समय बच गया है। वहीं सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच आप संयोजक Arvind Kejriwal ने सरकारी आवास में रह रहे स्टॉफ के लिए बड़ा ऐलान किया है। गौरतलब है कि अभी तक सरकार आवास में रह रहे स्टॉफों पर किसी का ध्यान नहीं गया था। वहीं केजरीवाल ने इन लोगों को कई बड़े ऐलान किए है, जिसमे पक्का घर, सैलरी, समेत अन्य वादें शामिल है। मालूम हो कि इससे पहले आप संयोजक महिलाओं के लिए, बुजुर्गों के लिए, बच्चों के लिए कई विशेष ऐलान कर चुके है।
Arvind Kejriwal ने सरकारी अस्पताल में रह रहे स्टॉफ के लिए खोला पिटारा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किय,जिसका वीडियो खुद आप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी। पूर्व सीएम में सर्विस क्वार्टर में रहने वाले स्टाफ के लिए ऐलान करते हुए कहा कि,
- Service Registration Portal बनाया जाएगा।
- सरकारी Staff Card बनाया जाएगा।
- Staff Hostel बनाया जाएगा।
- EWS के दिल्ली सरकार के मकान मुहैया करवाए जाएँगे।
- इनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए Mobile Mohalla Clinic लगाए जाएँगे।
- इनके काम के घंटे, सैलरी पर क़ानून बनाया जाएगा।
- ऑटोचालकों की तरह ही इन्हें भी 10 Lakh का Life Insurance, 5 Lakh का Health Insurance, बेटी की शादी के लिए 1 Lakh और इनके बच्चों को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
महिलाओं को दिए जाएंगे 2100 रूपये प्रतिमाह
मालूम हो कि कुछ दिन पहले ही अरविंद केजीवाल ने दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रूपये देने का ऐलान किया था। इसके अलावा बुजुर्गों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुफ्त इलाज का ऐलान किया था। इसके अलावा युवाओं के लिए भी Arvind Kejriwal ने भी कई बड़े ऐलान किए है ताकि दिल्ली में सभी वर्ग और आयु के लोगों को फायदा मिल सकें।