सोमवार, नवम्बर 10, 2025
होमख़ास खबरेंBihar Assembly Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले फ्रंटफुट पर...

Bihar Assembly Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से पहले फ्रंटफुट पर तेजस्वी! राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते EC को लिया आड़े हाथ, चढ़ा सियासी पारा

Date:

Related stories

Bihar Assembly Election 2025: दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले आज बिहार का सियासी पारा फिर चढ़ता नजर आ रहा है। पूरा मामला तेजस्वी यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ा है जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में ही चुनाव आयोग को निशाने पर लिया है। राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव ने भी आयोग को निशाने पर लेते हुए सवाल उठाए हैं कि पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को होने के बाद 10 नवंबर के दिन यानी 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है। तेजस्वी यादव ने फ्रंटफुट से मोर्चा संभालते हुए कहा है कि बजेपी पाप करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। राहुल गांधी के सुर में सुर मिलाते हुए तेजस्वी यादव का ये बयान बिहार का सियासी पारा चढ़ाते नजर आ रहा है।

दूसरे चरण के मतदान से पहले तेजस्वी यादव का चुनाव आयोग पर हमला – Bihar Assembly Election 2025

पटना में आज 10 नवंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर जबरदस्त हमला बोला है।

राजद नेता ने कहा है कि “पहले चरण का चुनाव 6 नवंबर को था। आज 10 नवंबर है। 4 दिन बाद भी डेटा सार्वजनिक नहीं किया गया है। पहले, वे उसी दिन मैन्युअल रूप से बता देते थे। डेटा क्यों छिपाया जा रहा है? मतदान 11 नवंबर को है और मतदान 14 तारीख को है। लेकिन आपको 4 दिनों से ज़्यादा पता नहीं चलेगा कि कितने वोट पड़े। BJP अपने पापों को करती रहेगी और चुनाव आयोग पर्दा डालता रहेगा। चुनाव आयोग मर चुका है और एक औजार बन गया है।”

तेजस्वी यादव ने मीडिया के माध्यम से लोगों को अपील करते हुए कहा है कि “बिहार सबसे विकसित राज्य बनेगा। पिछले 20 सालों में इसे कोई सफलता नहीं मिली। अब 14 नवंबर के बाद बिहार अपनी सफलताओं की सूची बनाएगा। खाद्य प्रसंस्करण इकाइयाँ, कृषि आधारित उद्योग, शिक्षा, चिकित्सा की सुविधाएँ और पैसे कमाने के अवसर होंगे। आईटी हब और शैक्षणिक शहर होंगे। सुपरस्पेशलिटी अस्पताल बनाए जाएँगे। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी बिहारी को दूसरे राज्य में न जाना पड़े।”

राहुल गांधी भी चुनाव आयोग पर साध चुके हैं निशाना

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी चुनाव आयोग पर करारा प्रहार कर चुके हैं। आगामी कल 11 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पूर्व तेजस्वी यादव द्वारा चुनाव आयोग को मरा हुआ बताना, नेता प्रतिपक्ष के बयानों की ओर भी इशारा करता है। राहुल गांधी ने भी बीते दिनों चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए जेन ज़ी को महागठबंधन के पक्ष में बढ़-चढ़कर वोट करने की अपील की थी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था कि “चुनाव आयोग, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह मिलकर संविधान पर हमला कर रहे हैं। संविधान कहता है एक व्यक्ति, एक वोट। हरियाणा दिखाता है कि वहां एक व्यक्ति, एक वोट नहीं था। वहाँ एक व्यक्ति, अनेक वोट था। वे बिहार में भी वही करने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और गुजरात में हुआ।” ऐसे में अब राहुल गांधी के बाद तेजस्वी यादव का भी उनकी सुर में सुर मिलाते हुए चुनाव आयोग को निशाने पर लेना सुर्खियों का विषय बन रहा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories