मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमख़ास खबरेंBihar Assembly Election 2025: मनीष कश्यप से लेकर ज्योति सिंह तक, 5...

Bihar Assembly Election 2025: मनीष कश्यप से लेकर ज्योति सिंह तक, 5 दिग्गज जिनकी किस्मत ईवीएम में होगी कैद; क्या दूसरे चरण की वोटिंग में भी बनेगा रिकॉर्ड?

Date:

Related stories

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी और अंतिम चरण की वोटिंग आज हो रही है। बता दें कि वोटिंग 20 जिलों के 122 सीटों के लिए हो रही है। बता दें कि आज कई दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में कैद होने जा रही है। जिसमे मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, भोजपुर सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योंति सिंह समेत कई दिग्गज इस रेस में शामिल है। मालूम हो कि बिहार चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले चरण में हुई रिकॉर्ड तौड़ वोटिंग के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे है। आज इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे 5 दिग्गज नेता जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

इन 5 दिग्गजों की किस्मत आज ईवीएम में हो जाएगी कैद

मनीष कश्यप – पश्चिम चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा में मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप जनसुराज के टिकट पर अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। मालूम हो कि मनीष पहले बीजेपी में थे, उसके बाद वह जनसुराज पार्टी में आ गए थे।

ज्योति सिंह – मशहूर भोजपुर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा से निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी है। जातीय समीकरणों का प्रभाव हमेशा से यहां के चुनाव परिणामों पर रहा है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या ज्योति सिंह कोई कमाल करती है या उन्हें हार का सामना करना पड़ता है।

दीपा कुमारी – बता दें कि इमामगंज विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहु दीपा कुमारी एनडीए की तरफ से चुनावी मैदान में है। बताते चले कि बीजेपी में हम पार्टी को बिहार में 6 सीटे दी है।

राजू तिवारी – लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष राजू तिवारी भी गोविंदगंज से चुनावी मैदान में है। जिनकी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी।

तारकिशोर प्रसाद – पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कटिहार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे है। कई पूर्व मंत्री भी अपनी किस्मत आजमा रहे है, जिनमें विनय बिहारी, नारायण प्रसाद, शमीम अहमद, राणा रणधीर सिंह शामिल है।

क्या Bihar Assembly Election 2025 के दूसरे चरण में भी बनेगा रिकॉर्ड

बताते चले कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को हुई थी। चुनाव आयोग के अनुसार करीब 65 प्रतिशत के आसपास वोटिंग हुई थी। जिसने पिछले सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। वहीं अब दूसरे फेज की वोटिंग जारी है। अगर शुरूआती ट्रेड देखे तो बड़ी संख्या में मतदाता मतदान करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे है। हालांकि धीरे-धीरे स्थिति साफ होगी कि दूसरे फेज में वोटिंग का रिकॉर्ड टूटता है या नहीं।

Latest stories