Bihar Assembly Election 2025: बयानों का दौर जारी है और बिहार में चुनावी परवान तेजी से चढ़ता नजर आ रहा है। इसी क्रम में सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी माने जाने वाले ललन सिंह को एक बयान ने सियासी हलचल मचा दी है। मोकामा में अनंत सिंह के लिए मोर्चा संभाल रहे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने एक अजीबो-गरीब बयान देते हुए कहा है कि चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। इनको घर में ही बंद कर दीजिए।
ललन सिंह ने बयान में उन लोगों का जिक्र किया है जो विपक्ष से हैं और विपक्ष के समर्थक हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए जारी प्रचार-प्रसार के बीच ललन सिंह की इस टिप्पणी ने राजद को मुखर होने का मौका दिया है। यही वजह है कि मोकामा सीट की चर्चा अब पटना समेत बिहार के लगभग हर जिलों में हो रही है और तरह-तरह के तर्क पेश किए जा रहे हैं।
ललन सिंह के बयान से मोकामा में हलचल – Bihar Assembly Election 2025
दुलारचंद यादव हत्याकांड के आरोप में अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने मोकामा पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है। मोकामा में सैंकड़ो गाड़ियों के काफिले संग पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा है कि एक अनंत सिंह गिरफ्तार हुए हैं। उनके रूप में सैंकड़ों-हजारों अनंत चुनाव लड़ रहे हैं।
इसी दौरान ललन सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “एक-दो नेता हैं। तो चुनाव के दिन इनको घर से निकलने मत दो। इनको घर में ही बंद कर दीजिए। अगर वो बहुत हठ-पैर जोड़ते हैं तो कहिए कि चलिए हमारे साथ अपना वोट दीजिए और घर जाकर सोइए।” इस प्रकरण से जुड़ा 44 सेकेंड का वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल है जिसको लेकर खूब सुर्खियां बन रही हैं।
बाहुबली अनंत सिंह का समर्थन कर घिरे मंत्री ललन सिंह
सीएम नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता व केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह मोकामा में अनंत सिंह का समर्थन कर घिर गए हैं। उन पर आपराधिक छवि वाले अनंत सिंह के समर्थन का जिक्र करते हुए राजद चुनाव आयोग पर भी निशाना साध रही है।
वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए राजद के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोज़र चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहाँ है मरा हुआ आयोग?”
इस पूरे प्रकरण ने मोकामा के साथ पटना के राजनीतिक गलियारों का तापमान भी बढ़ा दिया है। ललन सिंह के बयान के संदर्भ में तरह-तरह की बातें करते हुए एनडीए को कटघरे में खड़ा करने की कवायद जारी है।






