Home ख़ास खबरें Bihar Assembly Election 2025: एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान...

Bihar Assembly Election 2025: एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान खत्म, आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची! पढ़ें डिटेल्स

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट बंटवारे का विवाद सिर्फ एनडीए तक ही सीमित नहीं है, बल्कि महागठबंधन भी राजनीतिक उठापटक का सामना कर रहा है। मुकेश सहनी हों या कम्युनिस्ट पार्टियां, सीट बंटवारे पर महागठबंधन में सहमति बनती नहीं दिख रही है।

Bihar Assembly Election 2025
Bihar Assembly Election 2025

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों में टिकट बंटवारे को लेकर मंथन शुरू हो गया है। अभी तक बिहार की नई राजनीतिक पार्टी “जनसुराज” ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है।

इन सबके बीच, बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए खेमे में उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशित न होना पटना से दिल्ली तक चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पीछे के कारण जगजाहिर हैं। इसकी मुख्य वजह एनडीए के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति न बन पाना है।

बहरहाल, एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों के बंटवारे को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। एनडीए में एक तरफ चिराग पासवान रुठे रहे हैं, वहीं दूसरी मांझी की खुशी फीकी पड़ती दिख रही है। उपेन्द्र कुशवाहा का भी कुछ ऐसा ही हाल है। हालांकि, एनडीए के शीर्ष नेताओं के मुताबिक, गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गई है, बस आधिकारिक घोषणा बाकी है। हालांकि, नेताओं के चेहरे बता रहे हैं कि सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है।

Bihar Assembly Election 2025: एनडीए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा आज!

गौरतलब है कि सीट बंटवारे का विवाद सिर्फ एनडीए तक ही सीमित नहीं है, बल्कि महागठबंधन भी राजनीतिक उठापटक का सामना कर रहा है। मुकेश सहनी हों या कम्युनिस्ट पार्टियां, सीट बंटवारे पर महागठबंधन में सहमति बनती नहीं दिख रही है।

हालांकि, यहां भी महागठबंधन के नेता यही कह रहे हैं कि सब ठीक है। इस बीच, बिहार एनडीए के कई नेता आज दिल्ली में जुटे। इनमें जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मुलाकात की। बताया जा रहा है कि इन दोनों नेताओं ने शीर्ष नेतृत्व के साथ अपने विचार साझा किए हैं।

इसके अलावा, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली में भाजपा कोर ग्रुप की बैठक हुई, जो आठ घंटे से ज्यादा चली। मैराथन बैठक में राजनीतिक उठापटक से लेकर चुनावी रणनीति तक हर पहलू पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, बिहार चुनाव को लेकर एनडीए में लगभग 90-100 सीटों पर उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है। जिसके बारे में आज शाम तक घोषणा होने की संभावना है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जेडीयू ने इन उम्मीदवारों को दी हरी झंडी!

एनडीए के एक प्रमुख घटक दल जेडीयू,खबर आई है कि आलाकमान ने कई सीटों पर संभावित उम्मीदवारों को हरी झंडी दे दी है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया है कि जिन लोगों को हरी झंडी मिल गई है, वे नामांकन की तैयारी में जुट गए हैं। उनकी मानें तो नीतीश कुमार अब तक विभिन्न जिलों की कुल 30 सीटों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर उम्मीदवारों को हरी झंडी दे चुके हैं।

मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की घोषणा से इसकी झलक मिलती है। मालूम हो कि जेडीयू ने अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद मोकामा से आई खबर ने बिहार से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में एक नया आयाम जोड़ दिया है।

दरअसल, जेडीयू द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा किए बिना ही मोकामा के पूर्व विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह ने खुद को जनता दल यूनाइटेड का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वह 14 अक्टूबर को नामांकन में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी बांट रहे हैं। लोग जगह-जगह पूर्व विधायक अनंत सिंह का स्वागत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UPSC CAPF AC Result 2025: यूपीएससी सीएपीएफ एसी 2025 लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी, एक क्लिक में यहां करें चेक

Exit mobile version