Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनावी शंखनाद हो चुका है, सभी पार्टी अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है। इसी बीच एनडीए ने सीट शेयरिंग का ऐलान कर दिया है। हालांकि महागठबंधन अभी भी सीटों को लेकर असमंजस में है। इसी बीच एनडीए ने सीटों को लेकर जानकारी दी है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी। बता दे कि बीते कुछ दिनों से चिराग पासवान और भाजपा नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी था और कहा जा रहा था कि सीटों को लेकर चिराग पासवान नाखुश है, हालांकि बीजेपी ने बहुत समझदारी से इसका तोड़ निकाला और एलजेपी(आर) को कुल 29 सीट दे दी।
Bihar Assembly Election 2025 में भाजपा को 101 सीटें मिली
शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि बिहार में भाजपा-एनडीए की ऐतिहासिक विजय सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा, समर्पण और संगठन की भावना के साथ जुटे हुए हैं। आगामी 15 अक्टूबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री
narendra modi जी ‘मेरा बूथ, सबसे मज़बूत’ अभियान के अंतर्गत बिहार के हमारे कर्मयोगी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद करेंगे – यह संवाद केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक प्रेरणा है जो हर बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं में आत्मविश्वास का संचार करेगी।
हम एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया। BJP – 101, JDU – 101, LJP (R) – 29, RLM – 06, HAM – 06, एनडीए के सभी दलों के कार्यकर्ता और नेता इसका हर्षपूर्वक स्वागत करते हैं।बिहार है तैयार, फिर से एनडीए सरकार।