---Advertisement---

Bihar Assembly Election 2025: क्या खेसारी लाल के लिए प्रचार करेंगे पवन सिंह? सियासी डेब्यू कर रहे ट्रेंडिंग स्टार के समर्थकों ने बढ़ाई पावरस्टार की मुश्किलें

Bihar Assembly Election 2025: तमाम बयानबाजी व उठा-पटक के बीच सवाल उठ रहे हैं कि क्या पवन सिंह अपने साथी कलाकार खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

Avatar of Gaurav Dixit

By: Gaurav Dixit

On: गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025 5:37 अपराह्न

Bihar Assembly Election 2025
Follow Us
---Advertisement---

Bihar Assembly Election 2025: सियासी उठा-पटक का दौर जारी है और तरह-तरह के बयान भी आ रहे हैं। कहीं महागठबंधन समर्थक अपने हिस्से का माहौर बना रहे हैं, तो कहीं एनडीए जीत की हुंकार भर रही है। ये सब कुछ हो रहा है उसी बिहार की पावन धरती पर जहां 6 और 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इस ऐतिहासिक चुनाव का हिस्सा भोजपुरी जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी बन गए हैं।

तमाम दिग्गज खेसारी लाल के लिए समर्थन जुटाते हुए उन्हें छपरा विधानसभा सीट से जीताने की अपील कर रहे हैं। इसी बीच खेसारी समर्थकों का एक तबका है जो सवालों के जरिए पावरस्टार पवन सिंह की मुश्किलें बढ़ा रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या पवन सिंह अपने साथी कलाकार खेसारी लाल यादव के लिए प्रचार करने छपरा जाएंगे? इस सवाल के पीछे 2024 लोकसभा चुनाव का तर्क भी दिया जा रहा है जब खेसारी ने काराकाट पहुंचकर पवन सिंह के लिए समर्थन जुटाया था।

क्या खेसारी लाल के लिए प्रचार करेंगे पवन सिंह? – Bihar Assembly Election 2025

ये ऐसा सवाल है जिसका जवाब भविष्य के गर्भ में छिपा है। ऐसे में पुख्ता रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता है। हां, कई तरह की संभावनाएं हैं जिस पर चर्चा की जा सकती है। दरअसल, पवन सिंह की वापसी फिर एक बार बीजेपी में हो गई है। बीते दिनों ही पावरस्टार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि वे बतौर कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।

ऐसे में इसकी संभावना कम है कि पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के लिए चुनावी प्रचार करें। पावरस्टार के समक्ष दलीय सीमाएं हैं जिन्हें लांघने का मतलब बगावती सुर अपनाना माना जाएगा। आलम ये होगा कि पार्टी नियमों के विपरीत जाने के आरोप में उन्हें निष्कासित होना पड़ सकता है। लोकसभा चुनाव के दौर से बीजेपी से बाहर चल रहे पवन सिंह की बड़े जद्दोजहद के बाद वापसी हुई है। ऐसे में इसकी संभावना कम है कि वे पार्टी के विपरीत जाकर राजद उम्मीदवार खेसारी लाल के लिए समर्थन जुटाएं।

सियासी डेब्यू कर रहे ट्रेंडिंग स्टार के समर्थकों ने बढ़ाई पावरस्टार की मुश्किलें

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर खेसारी और पवन सिंह के समर्थक आमने-सामने हैं। कई ऐसे हैं जो 2024 लोकसभा चुनाव को याद कर पवन सिंह को मित्रता धर्म निभाने की नसीहत दे रहे हैं। दरअसल, 2024 लोकसभा चुनाव में खेसारी लाल यादव ने खुलकर पवन सिंह को समर्थन दिया था। खेसारी लाल काराकाट पहुंचकर कई सभाओं को संबोधित करते नजर आए थे।

उस दौर को याद कर खेसारी समर्थक पवन सिंह से उनके लिए प्रचार-प्रसार की मांग कर रहे हैं। हालांकि, पवन सिंह दलीय सीमाओं में बंधे हैं। ऐसे में वे खुलकर कुछ नहीं बोल पा रहे। आलम ये है कि उनका मौन खेसारी समर्थकों को चुभ रहा है और वे सवाल पर सवाल दागकर पावरस्टार की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि पवन सिंह आगे क्या रास्ता अपनाते हैं।

Avatar of Gaurav Dixit

Gaurav Dixit

गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Lucknow News

जनवरी 24, 2026

India-AI Impact Summit 2026

जनवरी 24, 2026

जनवरी 24, 2026

National Girl Child Day 2026

जनवरी 24, 2026

Semiconductor in India

जनवरी 24, 2026

Vande Mataram

जनवरी 24, 2026