शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होमख़ास खबरेंBihar Election Results 2025: ये राह नहीं आसान! मोकामा में बाहुबली अनंत...

Bihar Election Results 2025: ये राह नहीं आसान! मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह को मिल रही कड़ी टक्कर, हाई प्रोफाइल सीट पर क्या हो सकता है उलटफेर?

Date:

Related stories

Bihar Election Results 2025: बिहार की सबसे चर्चित सीटों में से एक मोकामा के चुनावी नतीजों पर सबकी नजरें टिकी हैं। शुरुआती रुझानों को देखें तो मोकामा से बाहुबली नेता अनंत सिंह बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, राजद उम्मीदवार वीणा देवी छोटे सरकार को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं। ऐसे में ये कहना कि मोकामा में अनंत सिंह की राह आसान होगी, थोड़ी जल्दबाजी भरा वक्तव्य है। इस हाई प्रोफाइल सीट को लेकर सियासी सरगर्मियां फिर तेज हो गई हैं। लगभग दो दशकों से मोकामा की सियासत अनंत सिंह के इर्द-गिर्द ही घूम रही है। ऐसे में देखना होगा कि क्या इस सीट पर उलटफेर हो सकता है या अनंत सिंह फिर विजय पताका लहराने में कामयाब रहेंगे।

मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह को मिल रही कड़ी टक्कर – Bihar Election Results 2025

सूबे की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक मोकामा में सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। अनंत सिंह के समर्थकों में पहले ही खासा उत्साह देखने को मिला है। इस बीच शुरुआती रुझानों के मुताबिक मोकामा में जेडीयू उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि, अनंत सिंह को बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी राजद उम्मीदवार वीणा देवी से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं जनसुराज पार्टी के पीयूष प्रियदर्शी पिछड़ते नजर आ रहे हैं। 4 राउंड की मतगणना समाप्त होने के बाद अनंत सिंह 15034 वोटों के साथ पहले नंबर पर हैं। वहीं वीणा देवी 13003 वोट पाकर दूसरे स्थान पर चल रही हैं और 2031 वोट से पीछे हैं। अभी 21 राउंड की मतगणना शेष है। ऐसे में ये आंकड़े अनंत सिंह और वीणा देवी के बीच कड़े सियासी टक्कर को दर्शाते हैं।

हाई प्रोफाइल सीट मोकामा पर क्या हो सकता है उलटफेर?

इस सवाल का जवाब अब से कुछ ही देर बाद नतीजों के ऐलान के साथ मिल जाएगा। दरअसल, एआई अनालिटिक्स के एग्जिट पोल में अनंत सिंह के चुनाव हारने का अनुमान जताया गया था। न्यूज पिंच के साथ एग्जिट पोल करने वाले एआई अनालिटिक्स ने अनुमान जताया था कि मोकामा से अनंत सिंह चुनाव हार सकते हैं और वीणा देवी जीत सकती हैं। ऐसे में अब 4 राउंड की मतगणना के बाद अनंत सिंह को कड़ी टक्कर दे रहीं बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी क्या मोकामा में उलटफेर कर सकती हैं, इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं। हालांकि, देर दोपहर तक तस्वीर साफ हो जाएगी और इस हाई प्रोफाइल सीट का समीकरण आसानी से समझ में आ जाएगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories