Home ख़ास खबरें Bihar Election से पहले गहमा-गहमी! दरभंगा में रोके गए Rahul Gandhi, तो...

Bihar Election से पहले गहमा-गहमी! दरभंगा में रोके गए Rahul Gandhi, तो Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा; Pappu Yadav से खटक के बीच कही बड़ी बात

गहमा-गहमी और सांसद पप्पू यादव से खटक के बीच Tejashwi Yadav ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल, बिहार पुलिस ने संवाद के लिए दरभंगा पहुंचे राहुल गांधी को रोक लिया है जिसके बाद तेजस्वी यादव ने BJP-JDU सरकार के खिलाफ निशाना साधा है।

0
Tejashwi Yadav
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

Tejashwi Yadav: चुनाव से महीनों पहले ही बिहार में गहमा-गहमी का दौर तेज है। इसी क्रम में आज बिहार पुलिस के एक फैसले से पटना का सियासी तापमान बढ़ा हुआ है। दरअसल, राहुल गांधी को दरभंगा में बिहार पुलिस ने रोक दिया जिसके बाद तेजस्वी यादव खुलकर सामने आए और सरकार को निशाने पर लिया। सांसद पप्पू यादव से खटक के बीच Tejashwi Yadav ने कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व का बचाव करते हुए Rahul Gandhi को दरभंगा में रोके जाने का विरोध किया है। RJD नेता ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है और इस कदम को लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियां उड़ाने वाला कदम बताया है।

दरभंगा में रोके गए Rahul Gandhi, तो Tejashwi Yadav ने खोला मोर्चा

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुखर तौर पर सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। तेजस्वी यादव ने पप्पू यादव से खटक के बीच राहुल गांधी को दरभंगा में रोके जाने का विरोध करते हुए कहा है कि “रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारी और टायर्ड मुख्यमंत्री ने लोकतांत्रिक परंपराओं की धज्जियाँ उड़ाते हुए लोकसभा में देश के नेता प्रतिपक्ष को छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। स्पष्टता से इसका कारण नीतीश कुमार और उनकी भुंजा पार्टी की भ्रष्ट चौकड़ी बताए। बिहार में अपराधियों में तांडव मचा रखा है प्रतिदिन सैकड़ों हत्याएं हो रही है। नीतीश-NDA का भ्रष्ट, निकम्मा, नकारा और नालायक सिस्टम अपराध तो रोक नहीं पा रहा इसलिए सोचा कि अब विपक्ष के सकारात्मक संवाद को ही रद्द करा दें।”

मुखरता के साथ Tejashwi Yadav ने सीएम नीतीश पर करारा प्रहार बोलते हुए कहा है कि “अचेत मुख्यमंत्री में अगर थोड़ी सी भी सजगता और होश बचा है तो इस आदेश को अविलंब रद्द कराए अन्यथा बताए क्या इसकी अनुमति के लिए भी DK Tax देना होगा?”

संवाद कार्यक्रम से पहले रोके गए राहुल गांधी, तो छिड़ी सियासी जंग!

बिहार चुनाव से पहले ही सियासी सरगर्मिया तेज हो गई है। नेताओं का दौरा बढ़ गया है और भाषण, पदयात्रा तेजी से की जा रही है। इसी क्रम में आज 15 मई को Rahul Gandhi भी दरभंगा में स्थित अंबेडकर छात्रावास में संवाद कार्यक्रम के लिए पहुंचे हैं। हालांकि, पुलिस ने अनुमति न होने की बात करते हुए राहुल गांधी को रोक दिया है। बिहार पुलिस अंबेडकर छात्रावास परिसर में धारा 144 लगाने के बाद हॉस्टल खाली करने में जुट गई है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार छात्रावास में कार्यक्रम के लिए जिद कर रहे हैं। इसी क्रम में तनाव की स्थिति है और Tejashwi Yadav, पप्पू यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार की आलोचना की है।

Exit mobile version