Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: क्या एज फोन के...

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: क्या एज फोन के मुकाबले अपकमिंग आईफोन एयर में बेहतर होगी बैटरी परफॉर्मेंस? जानें डिटेल्स

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: क्या सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की बैटरी परफॉर्मेंस अपकमिंग आईफोन 17 एयर से मुकाबला कर पाएगी? एक मिनट में जानें दोनों में अंतर।

0
Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: स्मार्टफोन मार्केट में हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S25 एज ने दस्तक दी है। फोन मेकर ने दावा किया है कि यह फोन अब तक का सबसे स्लिमेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी मोटाई 5.8mm रखी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फ्लैगशिप फोन को काफी लोग पसंद कर रहे हैं, तो काफी इसकी बैटरी क्षमता की वजह से इसकी बुराई भी कर रहे हैं। ऐसे में क्या सैमसंग गैलेक्सी S25 एज फोन iPhone 17 Air से बैटरी के मामले में मुकाबला कर सकता है? सैमसंग गैलेक्सी S25 एज बनाम आईफोन 17 एयर में से किस फोन की बैटरी ज्यादा पावरफुल होगी? आइए आगे जानते हैं।

Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air: S25 एज की बैटरी पावर

बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S25 एज फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 3900mAh की बैटरी दी गई है। ऐसे में इसकी बैटरी कैपेसिटी पर आते ही कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं। कंपनी ने इस बारे में कुछ भी आधिकारिक नहीं कहा है। मगर कंपनी के मुताबिक, इसकी बैटरी पूरे दिन चल सकती है। खबरों के मुताबिक, इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर लगभग 13 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम प्रदान कर सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज की बैटरी सैमसंग गैलेक्सी S24 वेरिएंट को बैटरी परफॉर्मेंस में पछाड़ सकती है। सैमसंग गैलेक्सी S25 एज बनाम आईफोन 17 एयर की जंग में एप्पल का अपकमिंग आईफोन 17 एयर भी टक्कर देता है।

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज बनाम आईफोन 17 एयर: आईफोन 17 एयर की बैटरी क्षमता

वहीं, अपकमिंग आईफोन 17 एयर को लेकर अभी तक कई सारी लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। कई हालिया लीक खबरों में दावा किया गया है कि आईफोन 17 एयर में 4000mAh की बैटरी पावर मिल सकती है। एप्पल कंपनी इसमें बैटरी ऑप्टिमाइजेशन की सुविधा को शामिल कर सकती है। इससे बैटरी लाइफ बढ़ने की संभावना है। माना जा रहा है कि एप्पल इसमें बायोनिक चिप देगी। इससे बैटरी क्षमता पर बढ़िया प्रभाव देखने को मिल सकता है। Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air की टक्कर में एयर वेरिएंट हावी नजर आता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी S25 एजआईफोन 17 एयर की लीक खूबियां
चिपसेटSnapdragon 8 Elite A19
रैम-स्टोरेज12GB-512GB8GB-256GB
डिस्प्ले6.7 इंच6.3 इंच
बैटरी3900mAh4000mAh
रियर कैमरा200MP+12MP48MP
सेल्फी कैमरा12MP16MP

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज बनाम आईफोन 17 एयर: कीमत

अगर आप सैमसंग गैलेक्सी S25 एज स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 109999 रुपये 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट रखी गई है। वहीं, 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट का दाम 121999 रुपये निर्धारित किया गया है। इसका प्री-ऑर्डर शुरू हो गया है। वहीं, लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग आईफोन 17 एयर वेरिएंट का शुरुआती दाम 79990 रुपये होने की संभावना है। ऐसे में आप Samsung Galaxy S25 Edge vs iPhone 17 Air में से किसी का भी चुनाव कर सकते हैं। फिलहाल आईफोन 17 एयर वेरिएंट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।

Exit mobile version