Home टेक Samsung Galaxy S25 Edge खरीदने से पहले जान लीजिए कैसी है बैटरी?...

Samsung Galaxy S25 Edge खरीदने से पहले जान लीजिए कैसी है बैटरी? क्या Samsung Galaxy S24 5G से ज्यादा दमदार है इसकी परफॉर्मेंस?

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज खरीदने से पहले आपको इसकी बैटरी के बारे में जानना चाहिए। क्या Samsung Galaxy S24 5G की बैटरी से ज्यादा दमदार है एस25 एज की बैटरी परफॉर्मेंस?

0
Samsung Galaxy S25 Edge
Photo Credit: Google, Samsung Galaxy S25 Edge

Samsung Galaxy S25 Edge: सैमसंग ने बीते दिन अब तक का सबसे पतला स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज मार्केट में लॉन्च किया था। फोन मेकर ने दावा किया है कि इस फोन में 5.8mm की थिकनेस रखी गई है। फोन को हाथ में लेते हैं, तो काफी हल्का महसूस होता है। मगर इस वजह से सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की बैटरी पर सीधा प्रभाव पड़ा है। जी हां, इस फोन में 3900mAh की बैटरी क्षमता दी गई है।

फोन की बैटरी कम होने का कारण इसकी मोटाई का कम होना बताया जा रहा है। मगर ‘PCMAG’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एज की बैटरी Samsung Galaxy S24 5G से बेहतर काम करती है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन में भी लगभग इतनी ही पावर की बैटरी दी गई है। ऐसे में एस25 एज फोन खरीदने से पहले एक बार इस खबर पर ध्यान देना चाहिए।

Samsung Galaxy S25 Edge और एस24 5जी की बैटरी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज स्मार्टफोन की बैटरी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। यग फोन फ्लैगशिप कैटेगरी में आया है। मगर अपनी कम बैटरी क्षमता की वजह से काफी सुर्खिया बटोर रहा है। ‘PCMAG’ ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज फोन की बैटरी Samsung Galaxy S24 5G से बेहतर है।

रिपोर्ट के मुताबिक, एस25 एज की बैटरी सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी की बैटरी से ज्यादा समय तक साथ देती है। सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी की 4000mAh की बैटरी लगभग 13 घंटे 6 मिनट चलती है। मगर एस25 एज की बैटरी कुछ वक्त अधिक देर तक काम कर सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि एस25 एज की बैटरी भले ही कम है, मगर फिर भी इसकी परफॉर्मेंस सैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी फोन को टक्कर देती है।

सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज में धूम मचाएगा 200MP का प्राइमरी कैमरा

फोन मेकर ने बताया है कि Samsung Galaxy S25 Edge मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 8 Elite चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही एंड्रॉयड 15 ओएस का सपोर्ट मिलता है। फोन में 12GB रैम और 512GB की स्टोरेज दी गई है। 6.7 इंच की डिस्प्ले के साथ 120Hz की रिफ्रेश रेट को शामिल किया गया है। वहीं, फोन के बैक पैनल पर 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। फ्रंट साइड पर 12MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है।

स्पेक्ससैमसंग गैलेक्सी एस25 एजसैमसंग गैलेक्सी एस24 5जी
चिपसेटQualcomm Snapdragon 8 EliteSamsung Exynos 2400
रैम-स्टोरेज12GB-512GB8GB-512GB
डिस्प्ले6.7 इंच6.2 इंच
बैटरी3900mAh4000 mAh
रियर कैमरा200MP+12MP50MP+12MP+10MP
सेल्फी कैमरा12MP12MP

Samsung S25 Edge Price in India

नए नवेले फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज के दाम को लेकर इंटरनेट पर काफी चर्चा की जा रही है। फोन मेकर ने सैमसंग गैलेक्सी एस25 एज की इंडिया में कीमत 109999 रुपये और 121999 रुपये रखी गई है। इस फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है।

Exit mobile version