मंगलवार, जनवरी 13, 2026
होमख़ास खबरेंइधर शक्सगाम घाटी पर चीन का दावा, उधर बीजेपी-आरएसएस कार्यालय पहुंचा कम्युनिस्ट...

इधर शक्सगाम घाटी पर चीन का दावा, उधर बीजेपी-आरएसएस कार्यालय पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का समूह! घटनाक्रम देख कांग्रेस हुई मुखर

Date:

Related stories

Shaksgam Valley: चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल बीते कल नई दिल्ली में स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचा था। इस दौरान कई शीर्ष बीजेपी नेताओं की मुलाकात चीनी प्रतिनिधिमंडल समूह से हुई। उसके बाद आज प्रतिनिधिमंडल के ‘केशव कुंज’ यानी आरएसएस कार्यालय पहुंचने की खबर भी सामने आई।

इसको दोनों राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस हमलावर है। दरअसल, बीते कल ही चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने जम्मू-कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को खारिज कर चीन का दावा किया था। उसके ठीक बाद भारत में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के समूह का होना राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है और प्रतिक्रियाओं का दौर तेज है।

बीजेपी-आरएसएस कार्यालय पहुंचा कम्युनिस्ट पार्टी का समूह

पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण सिंह के आधिकारिक एक्स हैंडल से इससे जुड़ी तस्वीर भी जारी की गई है। अरुण सिंह लिखते हैं कि “चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय विभाग की उप मंत्री सुश्री सुन हैयान ने आज भाजपा मुख्यालय का दौरा किया। बैठक के दौरान हमने भाजपा और सीपीसी के बीच संचार और संवाद को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।” तस्वीरों में चीनी प्रतिनिधिमंडल को देखा जा सकता है।

बीजेपी कार्यालय से इतर आरएसएस कार्यालय यानी केशव कुंज पर भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के पुहंचने की खबर आई। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक चीनी प्रतिनिधिमंडल और संघ नेताओं की यह एक शिष्टाचार भेंट थी। मुलाकात का अनुरोध उनकी ओर से आया था जिसे संघ ने स्वीकार कर लिया। इन दोनों मुलाकातों को लेकर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है और सियासी संग्राम मचा है।

कश्मीर की Shaksgam Valley पर चीनी दावे को लेकर मुखर हुई कांग्रेस

एक ओर कश्मीर की शक्सगाम घाटी पर चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग का बयान सामने आया। चीनी विदेश मंत्रालय ने शक्सगाम घाटी पर भारत के दावे को खारिज करते हुए कहा कि “शक्सगाम घाटी चीन का इलाका है, यहां बुनियादी ढांचा बनाना गलत नहीं है।”

इसको लेकर कांग्रेस केन्द्र सरकार पर हमलावर है और वीडियो जारी कर जवाब मांगा है।

इतना ही नहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन तस्वीरों पर भी आपत्ति जताई है जिसमें चीनी प्रतिनिधिमंडल बीजेपी कार्यालय में नेताओं से मिलता नजर आ रहा है। सुप्रिया श्रीनेत ने सवालिया अंदाज में पूछा है कि जो चीन ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के साथ था, जिनके कारण गलवान में हमारे जांबाज जवानों की शहादत हुई, लद्दाख से अरुणांचल तक को तरह-तरह के दावे कर रहा है उनके साथ यहां गलबहैया चल रही है। कांग्रेस नेत्री ने मीडिया से इस संदर्भ में सवाल पूछने का जिक्र करते हुए निशाना साधा है जिसको लेकर सियासी संग्राम छिड़ा है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories