शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'जिन लोगों ने राम मंदिर रथ रोका..,' बिहार के...

CM Yogi Adityanath: ‘जिन लोगों ने राम मंदिर रथ रोका..,’ बिहार के चुनावी मैदान में यूपी सीएम को आई लालू राज की याद, राजद-कांग्रेस को जमकर लपेटा

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इन दिनों फिर एक बार तल्ख अंदाज में विपक्ष को आड़े हाथों ले रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने फिर एक बार बिहार की धरती से कांग्रेस और राजद को जमकर निशाने पर लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1990 में लालू सरकार द्वारा राम रथ यात्रा रोके जाने का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने लालगंज, वैशाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने श्री राम मंदिर के रथ को रोका था, बिहार की जनता ने उनको खारिज कर दिया। इससे इतर भी कई प्रकरणों का जिक्र कर यूपी सीएम राजद, कांग्रेस समेत महागठबंधन के अन्य दलों को निशाने पर लेने का काम कर रहे हैं।

लालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित कर गरजे CM Yogi Adityanath

वैशाली की ऐतिहासिक धरा लालगंज से चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को निशाने पर लिया है।

सीएम योगी ने 1990 राम रथ यात्रा का जिक्र कर कहा कि “जिन लोगों ने श्री राम मंदिर के रथ को रोका था। बिहार की जनता ने उनको खारिज कर दिया।” इसका सीधा आशय लालू यादव की सरकार से जुड़ा है जिन्होंने अक्टूबर, 1990 में सीएम रहते हुए समस्तीपुर सर्किट हाउस से रथ यात्रा के अगुआ लाल कृष्ण आडवाणी को गिरफ्तार करा लिया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे राजद-कांग्रेस पर संयुक्त निशाना साधते हुए कहा कि “अंग्रेजों के वारिस के रूप में कांग्रेस ने पूरे बिहार के सामने पहले संकट खड़ा किया। जो बचा-खुचा था, उसे आरजेडी ने पूरा कर दिया।”

इतना ही नहीं, पूर्व की सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा है कि “आरजेडी के समय बिहार के अंदर अपराध और अपहरण एक उद्योग बन चुका था। ये लोग मानव तो दूर, पशुओं का भी चारा हजम करके खा गए।” मुख्यमंत्री ने कई अन्य बिंदुओं का जिक्र कर भी राजद-कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

सिवान में भी मुख्यमंत्री योगी ने भरी हुंकार

कभी शहाबुद्दीन का गढ़ माने जाने वाले सिवान में फिर एक बार सीएम योगी ने हुकार भरी है। सिवान पुलिस लाइन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने माफिया और अपराधियों का जिक्र किया है।

सीएम योगी ने कहा है कि “बिहार के अंदर हर पेशेवर माफिया और अपराधी आरजेडी और कांग्रेस का शागिर्द है। इनको पनपने नहीं देना है।” इससे इतर मुख्यमंत्री ने लालू राज का जिक्र करते हुए लोगों से एनडीए को समर्थन देने की अपील की है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories