बुधवार, अक्टूबर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: शहाबुद्दीन के गढ़ रघुनाथपुर में यूपी सीएम ने भरी...

CM Yogi Adityanath: शहाबुद्दीन के गढ़ रघुनाथपुर में यूपी सीएम ने भरी हुंकार! राजद पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव को ललकारा

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: बिहार से सियासी गलियारों का पारा एक बार फिर चढ़ता नजर आ रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक के बाद फायरब्रांड प्रचारकों की चुनावी रैली। सीएम योगी आदित्यनाथ भी इसी क्रम में सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हैं। शहाबुद्दीन का गढ़ माने जाने वाली रघुनाथपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने हुंकार भरी है।

मुख्यमंत्री ने राजद और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए लोगों को जंगलराज की याद दिलाई है। सीएम योगी ने कहा है कि अगले 5 वर्षों में एनडीए माफिया राज को पुनर्जीवित करने के लिए सक्रिय ताकतों को जड़ से खत्म करने का काम करेगी। इसके अलावा शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का जिक्र करते हुए भी मुख्यमंत्री ने तंज कसा है।

रघुनाथपुर में CM Yogi Adityanath ने भरी हुंकार!

सीवान जिले के अंतर्गत आने वाली चर्चित रघुनाथपुर विधानसभा सीट पर चुनावी प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी ने हुंकार भरी है। यूपी सीएम ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि RJD बिहार में देवी सीता के मंदिर के निर्माण का विरोध कर रही है। ये नया बिहार है और एनडीए सरकार बिहार के गौरवशाली अतीत को वर्तमान से जोड़ने की यात्रा को आगे बढ़ा रही है।

सीएम योगी ने स्थानीय राजद उम्मीदवार ओसाबा का जिक्र करते हुए भी तेजस्वी यादव को ललकारा है। मुख्यमंत्री ने जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि “आरजेडी ने रघुनाथपुर से जो प्रत्याशी दिया है वो अपने खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश में कुख्यात रहा है। जैसे नाम वैसा काम।” इससे इतर भी कई बातों का जिक्र कर योगी आदित्यनाथ ने राजद और तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है।

शहाबुद्दीन का गढ़ मानी जाती है रघुनाथपुर विधानसभा सीट!

हाई प्रोफाइल विधानसभा सीट रघुनाथपुर आज भी बाहुबली नेता रहे शहाबुद्दीन का गढ़ मानी जाती है। दरअसल, शहाबुद्दीन पूर्व में 1992 से 2004 के बीच 4 बार सिवान के सांसद चुने गए थे। इस दौरान उन्होंने जनपद की अलग-अलग सीटों पर अपना प्रभाव जमाया जिनमें रघुनाथपुर का जिक्र अहम है।

ये विधानसभा सीट शहाबुद्दीन का गृह विधानसभा क्षेत्र भी है। फिलहाल रघुनाथपुर पर राजद का कब्जा है जहां से हरिशंकर यादव 2015 और 2020 में चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचने में सफल हुए थे। अब देखना दिलचस्प होगा कि शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा अपने पिता की सियासी विरासत को कितना आगे ले जाते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories