Home ख़ास खबरें Sambit Patra के खिलाफ FIR दर्ज करवा सकती है कांग्रेस, Rahul Gandhi...

Sambit Patra के खिलाफ FIR दर्ज करवा सकती है कांग्रेस, Rahul Gandhi को लेकर दिया था ये बयान

0

Sambit Patra: बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के द्वारा किए गए सवाल को लेकर कांग्रेस की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। जहां बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ेगी, उसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े। ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस की तरफ से प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पवन खेड़ा ने कहा है कि शाह और शहंशाह दोनों लोगों को भी ये पता है कि राहुल गांधी झुकने वालों में से नहीं है। इसके बाद भी बीजेपी के लोग बिना नहाए ही उसने माफ़ी मांगने की बात कर रहे हैं।

खेड़ा ने बीजेपी पर उठाए सवाल

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को जमकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ” अंग्रेजों के सामने सबसे ज्यादा बीजेपी के लोगों ने नाक को रगड़ा है फिर ऐसे लोग आज कांग्रेस और राहुल गांधी पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं उन्होंने बीजेपी के देशभक्ति पर भी कई तरह के सवाल खड़े किए हैं। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा है कि ” कहीं भी सरकार की आलोचना करना देश की आलोचना करना नहीं होता है। बीजेपी को लोकतंत्र का किराएदार बताते हुए कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि बीजेपी के लोग किसी के मन के मालिक नहीं हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Russia-Ukrain War को पूरे हुए 365 दिन, जानें क्यों नहीं थमी ये जंग

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा पर कार्रवाई की उठी मांग

कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि ” ये सभी चीजें इसलिए उठ रही है ताकि पीएम मोदी के करीबियों से कोई सवाल न कर सके। वहीं अडानी को लेकर कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा है कि ” बीजेपी के लोग अडानी के मुद्दे को लेकर डर रहे हैं। आज के समय में बीजेपी के लोग जयचंद बनाते जा रहे हैं। इस दौरान पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से किए गए जाने को लेकर कांग्रेस के लोग संबित पात्रा के ऊपर कार्रवाई की मांग करते हैं। फिलहाल बताया ये भी जा रहा है कि कांग्रेस शासित राज्य में प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए विचार भी चल रहा है।

ये भी पढ़ें: Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने पेश किया 1.83 लाख करोड़ का बजट, जानिए…

Exit mobile version