Congress Rally: वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज दिल्ली के रामलीली मैदान में एक महारैली आयोजित की है। हालांकि इसमे महागठबंधन को शामिल नहीं किया गया है। जानकारी के मुताबिक देश के कोने-कोने से कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे है। महारैली का हिस्सा बनने के लिए। हालांकि बीजेपी ने इसे लेकर साफ कर दिया है कि इससे कांग्रेस को किसी भी तरह का फायदा नहीं होगा। गौरतलब है कि दिल्ली की सर्दी के बीच चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमाने वाला है। बता दें कि इस रैली की तैयारी बीते कई दिनों से हो रही थी। वहीं अब सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि क्या बिहार में करारी हार के बाद भी कांग्रेस नहीं सुधरी है?
बिहार चुनाव में करारी हार के बाद भी नहीं सुधरी कांग्रेस
हार ही में बिहार चुनाव संपन्न हुए थे। जिसमे कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद पार्टी के नेतृत्व को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। माना जा रहा है कि इसी वजह से वोट चोर गद्दी छोड़ के तहत रामलीली मैदान में होने वाली रैली में महागठबंधन को शामिल नहीं किया गया है। यानि यह कहना गलत नहीं होगा कि महागठबंधन के बीच आंतरिक कलह शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक वोट चोर गद्दी छोड़ो’ महारैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। इसकी तैयारियां भी पुरी कर लगी गई है। पूरे देश से बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंच रहे है और इस महारैली में हिस्सा लेंगे।
Congress Rally को लेकर सचिन पायलट ने वीडियो किया जारी
बता दें कि कांग्रेस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पार्टी महासचिव का एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि “14 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस पार्टी ‘वोट चोरी’ के खिलाफ विशाल रैली का आयोजन कर रही है।
‘वोट चोर – गद्दी छोड़’ रैली इसलिए की जा रही है, क्योंकि चुनाव आयोग कई साल से निष्पक्षता के साथ काम नहीं कर रहा है। मेरी अपील है कि इस ‘वोट चोरी’ को रोकने के लिए आप सब रामलीला मैदान में एकत्रित हों”। इसके अलावा पार्टी के कई बड़े नेताओं ने अपने एक्स हैंडल से ट्वीट कर लोगों को बड़ी संख्या में आने के लिए कहा है। हालांकि अब देखना होगा कि कांग्रेस की यह महारैली कितनी सफल होती है और आने वाले राज्य चुनावों में क्या इसका देखने को मिलता है या नही।






