Delhi Election Results 2025: राजधानी दिल्ली में चुनाव के नतीजे लगातार जारी है। इसी बीच दिल्ली की कई सीटों के नतीजें भी सामने आ चुके है। वहीं इस चुनाव में कई चौंकाने वाले नतीजें भी सामने आएं है। वहीं सामान्य प्रशासन विभाग यानि GAD ने Delhi Election Results 2025 के बीच एक बड़ा आदेश जारी करते हुए दिल्ली सचिवालय से किसी भी तरह की फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर ले जानें पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया दिया है। GAD ने इसको लेकर बकायादा एक पत्र जारी किया और उसे सारी जानकारी दी है।
Delhi Election Results 2025 के GAD का बड़ा एक्शन
गौरतलब है कि Delhi Election Results 2025 के बीच राजधानी में सियासी पारा सातवें आसमान पर है। इसी बीच GAD यानि सामान्य प्रशासन विभाग ने नोटिस जारी करते हुए दिल्ली सचिवालय से बाहर किसी प्रकार के फाइल, दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया है। जारी आदेश के अनुसार “सुरक्षा चिंताओं और अभिलेखों की सुरक्षा को संबोधित करने के लिए, यह अनुरोध किया जाता है कि जीएडी की अनुमति के बिना कोई भी फाइल/दस्तावेज, कंप्यूटर हार्डवेयर आदि दिल्ली सचिवालय परिसर के बाहर नहीं ले जाया जा सकता है।
इसलिए यह निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली सचिवालय में स्थित विभागों/कार्यालयों के अंतर्गत संबंधित शाखा प्रभारियों को उनके अनुभाग/मंत्रिपरिषद के कार्यालयों के अंतर्गत रिकॉर्ड, फाइलों, दस्तावेजों, इलेक्ट्रॉनिक फाइलों आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए जा सकते हैं और दोनों कार्यालयों के प्रभारियों को भी इस आदेश के अनुपालन के लिए निर्देशित किया जाता है”।
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी?
दिल्ली चुनाव के रूझान लगभग साफ हो चुके है, 2-3 घंटे में पूरे नतीजें भी सामने आ जाएंगे। चुनाव आयोग के वेबसाइट के अनुसार 47 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है तो, वहीं 23 सीटों पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है। कांग्रेस का तो इस चुनाव में खाता तक नहीं खुला है। बीजेपी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि पूरे 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सत्ता वापसी होने जा रही है। हालांकि अभी भी सीएम के चेहरे पर सस्पेंस बड़ा हुआ है।