Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे चौंकाने वाले है, वहीं सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक Arvind Kejriwal चुनाव हार चुके है। हालांकि ये नतीजे बेहद चौंकाने वाले है। वहीं दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिय भी चुनाव हार चुके है। गौरतलब है कि रूझानों में दिल्ली में बीजेपी पूरे 27 साल बाद वापसी करने जा रही है, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। हालांकि यह आप पार्टी के लिए एक सदमे से कम नहीं होगा की आप के कई दिग्गज नेता चुनाव हार चुके है। जानकारी के मुताबिक Arvind Kejriwal को Delhi Election Results 2025 में बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने 3 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया।
Delhi Election Results 2025 में Arvind Kejriwal को मिली हार
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान नई दिल्ली सीट पर पूरे देश की नजर टिकी हुई थी, इसी बीच Delhi Election Results 2025 में चौंकाने वाले परिणाम सामने आए है। दरअसल दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक को बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने करीब 3 हजार से अधिक वोटों से हरा दिया है। बताते चले कि नई दिल्ली जैसी हाई-प्रोफाइल सीट पर केजरीवाल के खिलाफ जीत पूर्व भाजपा नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा के लिए एक शानदार उपलब्धि है। वहीं परवेश वर्मा इस दौरान केंद्रीटय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि Arvind Kejriwal की इसपर कैसी प्रक्रिया सामने आती है।
Arvind Kejriwal की हार पर क्या बोले कवि कुमार विश्वास
अरविंद केजरीवाल की हार के बाद कवि कुमार विश्वास ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “मैं जीत के लिए भाजपा को बधाई देता हूं और मुझे उम्मीद है कि वे दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगे। मुझे उस आदमी से कोई सहानुभूति नहीं है जिसने आप पार्टी के कार्यकर्ताओं के सपनों को कुचल दिया।
दिल्ली अब उससे मुक्त हो गई है। उसने उन सपनों का इस्तेमाल अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं के लिए किया। आज, न्याय मिल गया है। जब हमें मनीष सिसौदिया के जंगपुरा से हारने की खबर मिली – तो मेरी गैर-राजनीतिक पत्नी रो पड़ीं।” गौरतलब है कि हर बार दिल्ली के नतीजे पूरे देश को चौंका देते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां Delhi Election Results 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।