Home देश & राज्य दिल्ली Delhi MCD Mayor Election 2023: हर साल क्यों होते हैं दिल्ली मेयर...

Delhi MCD Mayor Election 2023: हर साल क्यों होते हैं दिल्ली मेयर चुनाव, कल जारी हो सकती है अधिसूचना

0

Delhi MCD Mayor Election 2023: दिल्ली के मेयर पद 2023-24 का चुनाव इस महीने की 26 अप्रैल 2023 को हो सकता है। सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव से उम्मीद जताई जा रही है कि इस सप्ताह चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी हो सकता है। इसके बाद से ही उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कराना शुरू कर सकते हैं। निवर्तमान मेयर शैली ओबेरॉय का कार्यकाल 31 मार्च को ही खत्म हो चुका था। तब से अगले चुनाव की प्रक्रिया लंबित थी। जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी मौजूदा मेयर शैली ओबरॉय को दोबारा चुनाव में उतार सकती है। बता दें दिल्ली में एमसीडी चुनावों के बाद हर वित्तीय वर्ष में मेयर चुना जाता है।

जानें क्या हो सकता है शेड्यूल

दिल्ली में आगामी मेयर पद के लिए चुनाव कराने का जो प्रस्ताव सरकार की तरफ से भेजा गया है उसके मुताबिक 26 अप्रैल को मेयर चुनाव का मतदान हो सकता है और 18 अप्रैल तक मेयर और डिप्टी पद के लिए उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। कल 12 अप्रैल को इस आशय की अधिसूचना जारी की जा सकती है। दिल्ली नगर निगम के एकीकरण के बाद पिछली साल पहली बार दिल्ली के मेयर के लिए चुनाव हुआ था। जिसमें पहली बार आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीतकर अपना मेयर बनाया था।

इसे भी पढ़ेंः 4 राज्य, 161 विधायक, 10 सांसद…AAP भी बन गई National Party, जानें क्या हैं नियम और राष्ट्रीय दल

हर साल होता है मेयर का चयन

बता दें राजधानी दिल्ली के मेयर का पद हर वित्तीय वर्ष बारी-बारी से आरक्षित है। एमसीडी एक्ट के मुताबिक मेयर के पद के लिए पहले साल महिलाओं के लिए, दूसरी साल सामान्य वर्ग के लिए, तीसरे साल अनुसूचित जाति के लिए, चौथे और पांचवे साल फिर से सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित होता है। दिल्ली एमसीडी एक्ट के मुताबिक एमसीडी का साल 1अप्रैल से शुरू होकर 31 मार्च तक रहता है। इसके बाद हर साल 1 अप्रैल से शुरू होने वाले एमसीडी सत्र के लिए मेयर, डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यीय स्थाई समिति के चुनाव कराए जाते हैं।पहली बार बने आप के मेयर को चौथे प्रयास में सफलता मिली थी। क्यों कि चयन प्रक्रिया में तीन बार हंगामा और विलंब हुआ।

इसे भी पढ़ेंःAAP को मिला राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा, चुनाव आयोग ने TMC-NCP और CPI से छीना दर्जा

Exit mobile version